New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/24/chidambaramdd-135-45.jpg)
पी चिदंबरम का फाइल फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पी चिदंबरम का फाइल फोटो
तिहाड़ जेल में बंद पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने पत्र लिखकर बधाई दी तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने इस पर मंगलवार को कटाक्ष किया और कहा कि जांच एजेंसियों की ओर से ‘उत्पीड़न' बंद किये जाने के बाद वह मोदी की इच्छा अनुसार जनता की सेवा जारी रखेंगे. बता दें गत 16 सितंबर को चिदंबरम (P. Chidambaram) का जन्म दिन था. INX मीडिया मामले में पी चिदंबरम (P. Chidambaram) को पिछले दिनों अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इन दिनों वह तिहाड़ में बंद हैं
चिदंबरम (P. Chidambaram) की तरफ से उनके परिवार ने प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश वाले पत्र को पूर्व वित्त मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करने के साथ टिप्पणी पोस्ट की. इसमें चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा, प्रिय नरेंद्र मोदी जी, मेरे जन्मदिन पर आपकी तरफ से शुभकामनाएं पाकर सुखद आश्चर्य हुआ.
I have asked my family to tweet on my behalf the following:
Dear Mr. Prime Minister Modi @narendramodi @PMOIndia,
Pleasantly surprised to receive your greetings on my birthday (sent to my village address and forwarded to me) pic.twitter.com/kN381qpFyV— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 24, 2019
यह पत्र मेरे गांव के पते पर भेजा गया था और फिर वहां से मेरे पास आया. उन्होंने तमिल में लिखे प्रधानमंत्री के पत्र के मजमून का उल्लेख किया और तंज भरे लहजे में कहा, जैसा कि आपकी इच्छा है, मैं जनता की सेवा करना जारी रखना चाहता हूं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी जांच एजेंसियां मुझे ऐसा करने से रोक रही हैं.
As you have wished, I want to continue to serve the people. Unfortunately, your investigating agencies have prevented me from doing so.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 24, 2019
चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा, वर्तमान में मुझे परेशान किया जा रहा है. यह उत्पीड़न खत्म होने के बाद मैं अपने लोगों के बीच वापस लौटूंगा. आप और मैं लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Once the present harassment ends, I shall be back among the people that both you and I are committed to serve.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 24, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो