/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/08/narendra-modi-in-maldiv-34.jpg)
पीएम मोदी के साथ मालदीव के राष्ट्रपति साले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मालदीव के दौरे पर है. यहां उन्हें मालदीव के सर्वोच्च सम्मान 'निशान इज्जुद्दीन' (nishan izzuddeen) से सम्मानित किया गया है. मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद साले ने पीएम मोदी को 'निशान इज्जुद्दीन' से नवाजा.
#WATCH President of Maldives, Ibrahim Mohamed Solih confers upon PM Narendra Modi, Maldives' highest honour accorded to foreign dignitaries, 'The Most Honourable Order of the Distinguished Rule of Nishan Izzuddeen'. pic.twitter.com/dzl79XZXzN
— ANI (@ANI) June 8, 2019
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद साले को क्रिकेटर्स के ऑटोग्राफ वाला बैट तोहफे के स्वरूप दिया.
पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति से की प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.
प्रधानमंत्री मोदी जब मालदीव पहुंचे तो हवाईअड्डे पर उनका स्वागत वहां के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहित ने किया. इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ मोदी वहां दो परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. अगले दिन 9 जून को मोदी श्रीलंका के दौरे पर रवाना होंगे, जहां वह श्रीलंका के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे.