logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- मॉर्डन गोवा के निर्माता थे पर्रिकर, देश उनका आभारी रहेगा

पीएम मोदी ने पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा.

Updated on: 18 Mar 2019, 12:07 PM

नई दिल्ली:

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 की उम्र में रविवार को निधन हो गया है. मनोहर पर्रिकर एक साल से पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे. मनोहर पर्रिकर के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है. पीएम मोदी ने पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा. भारत के रक्षा मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के लिए देश मनोहर पर्रिकर का सदा आभारी रहेगा. जब वह रक्षा मंत्री थे तब भारत ने कई फैसलों को देखा, जिसने भारत की सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाया, स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ाया और पूर्व सैनिकों के जीवन को बेहतर बनाया.'

पीएम मोदी ने कहा, 'मनोहर पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे. अपने मिलनसार व्यक्तित्व और सुलभ स्वभाव की बदौलत वे वर्षों तक राज्य के पसंदीदा नेता बने रहे. उनकी जन-समर्थक नीतियों ने गोवा की प्रगति को उल्लेखनीय ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

पीएम मोदी ने अपने साथ पर्रिकर की तस्वीर शेयर करते हुए आगे लिखा, 'भारत हमारे रक्षा मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के लिए मनोहर पर्रिकर का सदा आभारी रहेगा. जब वह आरएम थे, भारत ने कई फैसलों को देखा, जिसमें भारत की सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाया गया, स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा दिया और पूर्व सैनिकों के जीवन को बेहतर बनाया.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक जाहिर करते हुए कहा, 'गोवा के सीएम पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत दुख हुआ. सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और समर्पण का एक प्रतीक थे वे. गोवा और भारत के लोगों उनकी सेवा को नहीं भुलाएगा.'