logo-image

काबुल अटैक पर पीएम मोदी ने की निंदा, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत-अफगानिस्तान के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। इस आत्मघाती हमले में अबतक 65 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं करीब 325 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Updated on: 31 May 2017, 01:26 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। इस आत्मघाती हमले में अबतक 65 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं करीब 325 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने मृतकों और घायलों के प्रति संवेदनाए व्यक्त करते हुए कहा है कि आतंकवाद से लड़ाई में भारत हमेशा अफगानिस्तान के साथ है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हम काबुल में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं मृतकों और घायलों के परिवार के साथ हैं।' बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी चार यूरोपीय देशों के छह दिवसीय दौरे पर हैं।

और पढ़ें: काबुल बम धमाकों में 80 की मौत, 350 घायल, भारतीय दूतावास के पास हुआ था ब्लास्ट

उन्होंने कहा, 'भारत आतंकवाद के सभी तरह के प्रारूपों से निपटने के लिए अफगानिस्तान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। आतंकवाद को सहयोग कर रही ताकतों को हराने की जरूरत है।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल में जर्मनी के दूतावास के बाहर बुधवार सुबह विस्फोटकों से भरे पानी के टैंकर में विस्फोट हो गया था।

और पढ़ें: मैड्रिड में पीएम मोदी ने काबुल बम धमाके की निंदा की, बोले- आतंकवाद से कोई देश अछूता नहीं

हालांकि, इस हमले में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं लेकिन इमारत की कुछ खिड़कियां जरूर टूट गई हैं।