राहुल के बयान का तारिक अनवर ने किया समर्थन, कहा- बिहार में पूरी तरह अराजकता है
वर्ल्ड स्नेक डे : दुनिया में 3,500 से अधिक प्रजातियां, सिर्फ 200 से इंसानों को खतरा
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के 14 साल पूरे, अभय देओल ने जोया अख्तर से पार्ट 2 लिखने का किया आग्रह
केंद्रीय मंत्री शिवराज के तीखे तेवर, कहा- बायोस्टिमुलेंट मामले में किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे
ग्रेटर नोएडा में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर
बिहार : छपरा में शिक्षक हत्या मामले में मुख्य शूटर और साजिशकर्ता गिरफ्तार
ईडी की बड़ी कार्रवाई : मुंबई में डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट के खिलाफ छापेमारी, 3.3 करोड़ नकद बरामद
गुजर गई ट्रेन बचा गया युवक, देख लोगों ने कहा- "भगवान ने सीधे बचाया है"
कौन है अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू? 'द केरला स्टोरी' से लेकर इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

PM मोदी करेंगे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को संबोधित, 56 साल बाद आया ऐसा मौका

साल 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एएमयू (AMU) गए थे. उन्होंने एएमयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था. हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन वर्जुअल होगा.

साल 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एएमयू (AMU) गए थे. उन्होंने एएमयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था. हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन वर्जुअल होगा.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
AMU PM Narendra Modi

पीएम मोदी करेंगे AMU को संबोधित, 56 साल आया ऐसा मौका( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह आज एक इतिहास बनने जा रहा है. 56 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का यहां संबोधन होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 
यूनिवर्सिटी के छात्रों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले साल 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एएमयू (AMU) गए थे. लाल बहादुर शास्त्री ने एएमयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था. इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.

Advertisment

ऐसा रहेगा कार्यक्रम
सुबह 10 बजे कुरान ख्वानी के साथ इस कार्यक्रम का आगाज होगा. जिसके बाद कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर औपचारिक परिचय कराएंगे. इसके बाद सर सैयद एकेडमी के निदेशक अली मोहम्मद नकवी विश्वविद्यालय की 100 वर्षों की उपलब्धियों को सामने रखेंगे. उनके बाद एएमयू वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नईमा खातून महिलाओं की शिक्षा में एएमयू का योगदान विषय पर बात करेंगी. इसी क्रम में विश्वविद्यालय के चांसलर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन अपने विचार व्यक्त करेंगे. 

वीसी ने जताया था आभार
पीएम मोदी की तरफ से यूनिवर्सिटी का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद वीसी ने उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया था. उस वक्त एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) समुदाय विश्वविद्यालय के समारोहों में भाग लेने के लिए उनकी स्वीकृति के लिए आभारी है.

पूर्व छात्रों का विरोध
विश्वविद्यालय के कुछ पूर्व छात्रों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर विरोध जताया है. छात्रों ने विश्वविद्यालल के बाहर नारेबाजी भी की. प्रशासन इसे लेकर गंभीर आ रहा है. पुलिस ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए. छात्रों के विरोध को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi AMU प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एएमयू एएमयू शताब्दी समारोह
      
Advertisment