logo-image

मोदी कैबिनेट का विस्तार अनुराग, सिंधिया, पारस, रिजीजू सहित इन नेताओं ने ली शपथ

PM Modi Cabinet Expansion Live updates: पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार जारी है. सबसे पहले महाराष्ट्र के नारायण राणे ने शपथ ली. उसके बाद असम के सर्वानंद सोनेवाल ने दूसरे नंबर पर और वीरेंद्र कुमार ने तीसरे नंबर पर शपथ ली.

Updated on: 07 Jul 2021, 11:33 PM

highlights

  • मोदी कैबिनेट का हुआ विस्तार कई नये चेहरे शामिल
  • मौदी कैबिनेट से कई पुराने दिग्गजों को बाहर का रास्ता
  • युवा, महिला, दलित और ओबीसी को तरजीह मिली 

नई दिल्ली:

PM Modi Cabinet Expansion Live updates: पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार जारी है. कुल 43 कैबिनेट मंत्री शपथ ले रहे हैं. सबसे पहले महाराष्ट्र के नारायण राणे ने शपथ ली. उसके बाद असम के सर्वानंद सोनोवाल ने दूसरे नंबर पर और वीरेंद्र कुमार ने तीसरे नंबर पर शपथ ली. राम विलास पासवान के छोटे भाई और चिराग पासवान के चाचा एलजेपी के पशुपति कुमार पारस ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी ने इस बार केंद्रीय कैबिनेट में युवा, महिला, दलित और ओबीसी चेहरों को तरजीह दी है. इस बार पीएम मोदी के कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों की औसत उम्र 58 के आस-पास है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक लम्बे वक़्त से सिंधिया के केंद्र में मंत्री बनने का इंतज़ार कर रहे थे. आख़िरकार एक वर्ष के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में जगह दी गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के शपथ लेते ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनके समर्थकों द्वारा ज़ोरदार जश्न मनाया गया . नाचगाने से लेकर नारेबाज़ी हर तरह का उल्लास दिखाई दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे बड़े समर्थक कृष्णा घाडगे का कहना है प्रधानमंत्री मोदी का ये अच्छा फ़ैसला है कि उन्होंने सिंधिया जी कि क़ाबिलियत के मुताबिक़ उन्हें जगह दी . भाजपा में युवाओं को लगातार जगह दी जा रही है जो कांग्रेस में नहीं दी गई थी. 

यह भी पढ़ेंःCabinet Expansion 2021: 11 महिलाएं, 27 OBC और 12 SC, ऐसी होगी PM मोदी की नई टीम

यह भी पढ़ेंःModi Cabinet Expansion: प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद ने भी इस्तीफा दिया

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 2 साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. मोदी कैबिनेट से 13 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि 43 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई है. कैबिनेट विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रियों से मुलाकात की थी. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करने के लिए सभी नेता एकत्रित हुए. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति भी मौजूद रहे.

कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट 

नारायण राणे ने मंत्री पद की शपथ ली.

सर्बानंद सोनोवाल ने भी कैबिनेट पद की शपथ ली

ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई

डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कैबिनेट पद की शपथ ली. 

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भी ली शपथ

पूर्व पीएम अटल के पूर्व सिक्रेटरी अश्विनी वैष्णव ने भी मंत्री पद की शपथ ली 

एलजेपी के अध्यक्ष और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने कैबिनेट पद की शपथ ली

नार्थ ईस्ट से बीजेपी के बड़े चेहरे किरण रिजिजू ने मंत्री पद की शपथ ली

आरके सिंह (राजकुमार सिंह) ने भी कैबिनेट पद की शपथ ली. 2019 लोकसभा चुनाव में आरा सीट से दोबारा सांसद बने हैं.

हरदीप सिंह पुरी ने भी शपथ ग्रहण की. उन्हें मंत्री पद पर प्रमोशन दिया गया है. उनके पास अबतक मोदी 2.0 में अब तक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार था.

मनसुख मांडविया ने शपथ ली. वे अब तक मोदी कैबिनेट 2.0 में राज्यमंत्री थे. वे गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. 

भूपेन्द्र यादव ने शपथ ग्रहण की. वे राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं.

पुरुषोत्तम रूपाला ने शपथ ग्रहण की. वे गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. 

जी किशन रेड्डी ने कैबिनेट पद पर शपथ ली. वे आंध्र प्रदेश में युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं.

राज्यमंत्री से अनुराग ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.  

राज्यमंत्रियों की लिस्ट 

पंकज चौधरी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है. 

अनुप्रिया पटेल को राज्यमंत्री पद की दिलाई गई शपथ. अनुप्रिया पटेल पिछड़ा वर्ग से आती है. 2016 में मोदी कैबिनेट में मंत्री बनी थीं. वे यूपी के मिर्जापुर से लोकसभा सांसद हैं.

प्रो. एसपी सिंह बघेल ने राज्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण की है. वे यूपी के आगरा से लोकसभा सांसद हैं.

राजीव चंद्रशेखर ने भी शपथ ग्रहण की. वे कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं. वे लगातार तीसरी बार राज्यसभा सांसद बने हैं. 

शोभा करंदलाजे ने भी शपथ ली. वे कर्नाटक के चिकड़ू चिकनमंगूल से सांसद हैं.

भानु प्रताप सिंह वर्मा ने राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. 5 बार लोकसभा सांसद हैं. 1996 में पहली बार सांसद बने थे. 

दर्शना विक्रम जर्दोश ने राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. वे गुजरात के सूरत से लोकसभा सांसद हैं. वह 4 दशक से सार्वजनिक सेवा में जुटी हैं.

मीनाक्षी लेखी ने राज्यसभा पद की शपथ ग्रहण की. 2010 से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ था. 

अन्नपूर्णा देवी ने शपथ ग्रहण की. वे झारखंड के कोडरमा से लोकसभा सांसद हैं. बिहार और झारखंड में चार बार विधायक भी रह चुकी हैं. साथ ही वे झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी है. 

ए नारायणस्वामी ने राज्यसभा मंत्री की शपथ ग्रहण की. 2010-2013 तक कर्नाटक में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. 

कौशल किशोर ने शपथ ग्रहण की. वे यूपी के मोहनलालगंज से सांसद हैं. दलित समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ है. वे यूपी में राज्यसभा मंत्री भी रह चुके हैं.

अजय भट्ट ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. वे 2019 में नैनीताल सीट से चुनाव जीते हैं. उत्तराखंड में बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. 

बीएल वर्मा ने शपथ ग्रहण की. 2020 में बीजेपी ने उन्हें राज्य़सभा भेजा. 

अजय कुमार ने राज्यसभा पद की शपथ ली. यूपी की खेरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. वे 30 साल से सार्वजनिक सेना में जुटे हैं. वे लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं.  

देवूसिंह चौहान ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. गुजरात से आते हैं और खेड़ा से दूसरी बार सांसद हैं. इससे पहले दो बार विधायक भी रहे हैं. ये इंजीनियर हैं. 

भगवंत खूबा ने शपथ ग्रहण की. कर्नाटक की बीदर सीट से लोकसभा सांसद हैं. 

कपिल पाटिल ने राज्यसभा पद की शपथ ग्रहण की. वे महाराष्ट्र की भिवंडी से दूसरी बार सांसद बने हैं. वे 2014 में पहली बार सांसद बने थे. 

प्रतिमा भौमिक ने राज्यसभा पद की शपथ ग्रहण की. वह त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह 2019 में पहली बार सांसद बनीं. पहली बार त्रिपुरा से सांसद को केंद्र में मंत्री बनाया गया है. 

डॉ. सुभाष सरकार ने शपथ ग्रहण की. पश्चिम बंगाल के बांकुरा से सांसद हैं. 2019 में पहली बार सांसद बने हैं. वे पेशे से डॉक्टर हैं. 

डॉ. भगवत कराड ने शपथ ग्रहण की. महाराष्ट्र से पहली बार राज्यसभा सांसद बने. औरंगाबाद नगर निगम के पूर्व मेयर रह चुके हैं.

डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने राज्यसभा पद की शपथ ली. मणिपुर से 2019 में पहली बार सांसद बने हैं. उन्होंने कोरोना महामारी के समय लोगों की मदद की. 

डॉ. भारती प्रवीन पवार ने शपथ ग्रहण की,. महाराष्ट्र की डिंडोरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. एनसीपी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. 

बिशेश्वर टूडू ने भी राज्यसभा पद की शपथ ली. ओडिशा के मयूरभंज से लोकसभा सांसद हैं. वे 2019 में पहली बार सांसद बने. ओडिशा के कटक इलाके से आते हैं.

शांतनु ठाकुर ने भी शपथ ग्रहण की. पश्चिम बंगाल की बनगांव सीट से लोकसभा सांसद हैं. 2019 में पहली बार सांसद बने हैं. 

डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई ने शपथ ग्रहण की. गुजरात के सुरेंद्रनगर से लोकसभा सांसद हैं. 

जॉन बारला ने शपथ ग्रहण की. बंगाल के अलीपुरद्वार से लोकसभा सांसद हैं. 

एल मुरुगन ने राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं. तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं. मद्रास हाई कोर्ट में वकील रह चुके हैं. 

निशीथ प्रमाणिक ने शपथ ग्रहण की. बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बंगाल की कूच बिहार सीट से लोकसभा सांसद हैं.