मोदी कैबिनेट की बैठक में मोबाइल फोन की नो एंट्री

केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। यह पाबंदी अधिकारियों के साथ-साथ मंत्रियों पर भी लागू होंगी।

केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। यह पाबंदी अधिकारियों के साथ-साथ मंत्रियों पर भी लागू होंगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मोदी कैबिनेट की बैठक में मोबाइल फोन की नो एंट्री

फाइल फोटो

केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। यह पाबंदी अधिकारियों के साथ-साथ मंत्रियों पर भी लागू होंगी। केंद्र सरकार का ये फैसला पाकिस्तान और चीन द्वारा की जा रही जासूसी के खतरों के मद्देनज़र लिया गया है।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से फोन और इलेक्टॉनिक सामान के इस्तेमाल में सावधानी बरतने का फरमान जारी कर दिया है। मंत्रियों के प्राइवेट सेक्रेटरीज़ को भेजे गए नोट में साफ तौर पर ये निर्देश दिया गया है कि कैबिनेट की बैठक में मोबाइल फोन या स्मार्ट फोन ले जाने की इजाज़त नहीं होगी।

सरकार को आशंका है कि इन फोन या गैजेट्स के ज़रिए संवेदनशील सुचनाएं दुश्मनों तक पहुंच सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग ने यह जानकारी दी है कि विदेशी एजेंसिया फोन के जरिए रिकॉर्डिंग और उनकी हैकिंग करने में सक्षम है।

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi Cabinet
Advertisment