केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। यह पाबंदी अधिकारियों के साथ-साथ मंत्रियों पर भी लागू होंगी। केंद्र सरकार का ये फैसला पाकिस्तान और चीन द्वारा की जा रही जासूसी के खतरों के मद्देनज़र लिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से फोन और इलेक्टॉनिक सामान के इस्तेमाल में सावधानी बरतने का फरमान जारी कर दिया है। मंत्रियों के प्राइवेट सेक्रेटरीज़ को भेजे गए नोट में साफ तौर पर ये निर्देश दिया गया है कि कैबिनेट की बैठक में मोबाइल फोन या स्मार्ट फोन ले जाने की इजाज़त नहीं होगी।
सरकार को आशंका है कि इन फोन या गैजेट्स के ज़रिए संवेदनशील सुचनाएं दुश्मनों तक पहुंच सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग ने यह जानकारी दी है कि विदेशी एजेंसिया फोन के जरिए रिकॉर्डिंग और उनकी हैकिंग करने में सक्षम है।
Source : News Nation Bureau