logo-image
लोकसभा चुनाव

स्‍वस्‍थ व्‍यक्‍ति, स्‍वस्‍थ परिवार और स्‍वस्‍थ समाज नए भारत का नारा : पीएम नरेंद्र मोदी

खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्‍य शारीरिक गतिविधियों और खेलों को नागरिकों के दैनिक जीवन में शामिल करना है, ताकि उनकी शारीरिक फिटनेस और कल्याण में सुधार किया जा सके.

Updated on: 29 Aug 2019, 11:34 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्‍टेडियम में गुरुवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंडिया कैंपेन लांच करेंगे. खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्‍य शारीरिक गतिविधियों और खेलों को नागरिकों के दैनिक जीवन में शामिल करना है, ताकि उनकी शारीरिक फिटनेस और कल्याण में सुधार किया जा सके. सरकार का प्‍लान है कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), आईओए, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और भारतीय साइक्लिंग महासंघ जैसे राष्ट्रीय खेल महासंघों के सदस्यों को इसमें शामिल किया जाएगा. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू इस समिति के अध्यक्ष हैं. इसमें निजी इकाइयों को भी शामिल किया गया है.

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

जनता ही फिट इंडिया कैंपेन को आगे बढ़ाएगी. फिटनेस पर हर किसी को बल देना जरूरी है. नए भारत का नागरिक फिट रहने के लिए कदम आगे बढ़ाए: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

ब्रिटेन और अमेरिका फिटनेस का नया फंडा लेकर आ रहे हैं : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

कोई अगर अपने जीवन का लक्ष्य तय करता है तो उसका जीवन बदल जाता है. वह 24 घंटे अपना जीवन उसी के अनुरूप ढाल लेता है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

चीन, आस्‍ट्रेलिया अपने नागरिकों की फिजिकल फिटनेस दुरुस्‍त करने को अभियान चला रहे हैं: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

समय के साथ यह बदलाव केवल भारत में आ रहा है, ऐसा नहीं है. अनेक देश अपने यहां फिटनेस के प्रति अवेयरनेस बढ़ाने को बड़े अभियान चला रहे हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

इन बदलावों के लिए देश को प्रेरित करने का काम ही फिट इंडिया मूवमेंट का है. यह हर परिवार का एजेंडा बनना चाहिए. अगर व्‍यापारी हर महीने हिसाब लगाता है कि कितनी कमाई की, पिता चिंता करते हैं कि बेटे को कितने अंक आए, उसी तरह शारीरिक श्रम रोजमर्रा की जिंदगी में चर्चा का विषय बनना चाहिए : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

लाइफस्‍टाइल डिसऑर्डर को बदलकर हम ठीक कर सकते हैं. तमाम बीमारियां हम रोजाना के रुटीन में बदलाव करके निजात पा सकते हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

आज भारत में डायबिटीज, हायपरटेंशन जैसी बीमारियां बढ़ती जा रही हैं. 12 से 15 साल के बच्‍चे को डायबिटीज हो जा रही है. पहले हम सोचते थे कि 50 से 60 साल के बीच ये बीमारियां होती हैं. ये हालात चिंताजनक है. इन सारी परिस्‍थितियों में उम्‍मीद की किरण भी है : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, भरपेट खाते हुए आज डायटिंग की चर्चा होती है.

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

लोग अपने रोजाना काम में इतने मशगूल हैं खुद पर ध्‍यान ही नहीं दे पाते: पीएम मोदी 

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

फिटनेस को लेकर हमारे समाज में उदासीनता आ गई है. कुछ दशक तक एक सामान्‍य व्‍यक्‍ति 8 से 10 किलोमीटर तक चल लेता था. धीरे-धीरे आधुनिक साधन आए और व्‍यक्‍ति का पैदल चलना कम हो गया. अब तकनीक ने हमारी यह हालत कर दी है कि हम चलते कम हैं और तकनीक बताती है कि आप कितने चले : पीएम मोदी 

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

स्‍वास्‍थ्‍य से ही सभी कार्य सिद्ध होते हैं, अब कहा जाता है कि स्‍वार्थ से ही सभी काम सिद्ध होते हैं. स्‍वार्थ भाव से स्‍वास्‍थ्‍य भाव तक जाने का सामूहिक प्रयास जरूरी है: पीएम मोदी 

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

आप भी सुनें पीएम क्‍या बोल रहे हैं; 



calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

हमारी संस्‍कृति में तो हमेशा से ही फिटनेस पर बहुत अधिक जोर दिया गया है. फिटनेस शब्‍द नहीं है, स्‍वस्‍थ जीवन की शर्त है: पीएम मोदी 

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

हमारे खिलाड़ी नए भारत के नए जोश और नए आत्‍मविश्‍वास का भी पैमाना है. मुझे खुशी है कि बीते 5 साल में इस दिशा में जो प्रयास हुए हैं, उसका लाभ हमें आज दिख रहा है. स्‍पोर्ट्स का सीधा नाता फिटनेस से है: पीएम मोदी 

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

प्रस्‍तुतिकरण को देखकर मुझे नहीं लग रहा कि इसके लिए मुझे कोई उपदेश देने की जरूरत है. प्रस्‍तुतिकरण में जिन्‍होंने मेहनत किया, जिन्‍होंने कांसेप्‍ट दिया, आप सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

परंपराओं का स्‍मरण कराते हुए सहज रूप से खुद को कैसे फिट रखें, इसका प्रस्‍तुतिकरण आज हुआ. प्रस्‍तुतिकरण इतना अच्‍छा रहा कि मुझे मेरे भाषण की कोई जरूरत महसूस नहीं होती: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मेजर ध्‍यानचंद के जन्‍मदिवस की याद में आज फिट इंडिया मूवमेंट लांच करने के लिए खेल मंत्रालय को बहुत बहुत बधाई देता हूं.