चेन्नई में बोले पीएम मोदी, समाज में बदलाव का साधन है 'मीडिया'

प्रधानमंत्री मोदी एक स्थानीय समाचार पत्र के 75वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने समाज में मीडिया के रोल पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी एक स्थानीय समाचार पत्र के 75वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने समाज में मीडिया के रोल पर चर्चा की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
चेन्नई में बोले पीएम मोदी, समाज में बदलाव का साधन है 'मीडिया'

समाज में बदलाव का साधन है 'मीडिया'- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी एक स्थानीय समाचार पत्र के 75वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने समाज में मीडिया के रोल पर चर्चा की।

Advertisment

इस मौके पर पीएम ने कहा कि मीडिया समाज को बदलने का एक माध्यम है और यही कारण है कि हम मीडिया को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में देखते हैं।

उन्‍होंने कहा, 'आज अखबार केवल खबरें ही नहीं देता, हमारे विचारों को भी दिशा प्रदान करता है। यह दुनिया की ओर एक खिड़की की तरह है।'

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी, डीएमके प्रमुख करूणानिधि से करेंगे मुलाकात

पीएम ने कहा, 'क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले अखबारों की भूमिका पहले की भांति आज भी महत्वपूर्ण है। मीडिया को विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना चाहिए। मीडिया संगठनों के बीच हेल्दी कम्पटीशन हमारे लोकतंत्र के लिए बेहतर है।'

पीएम ने कहा कि जनहित में संपादकीय स्वतंत्रता का उपयोग बुद्धिमानी से किया जाना चाहिए।

इससे पहले चेन्‍नई पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां और अन्‍य आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्‍यमंत्री और उप मुख्‍यमंत्री से बातचीत की।

गौरतलब है कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि से मुलाकात करेंगें। भाजपा और डीएमके के पार्टी प्रवक्ताओं ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: कार्टूनिस्ट जी बाला को मिली जमानत, मुख्यमंत्री का बनाया था कार्टून

Source : News Nation Bureau

chennai DMK Narendra Modi visit Chennai
      
Advertisment