/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/18/pm-47.jpg)
PM Modi ( Photo Credit : File Pic)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान ने वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि
हमारे संबंधों को मजबूत करने में आपकी व्यक्तिगत भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। कोविड महामारी के दौरान भी आपने जिस तरह यूएई के भारतीय समुदाय का ध्यान रखा है, उस के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा. अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के साथ वर्चुअल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम हाल में यूएई में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। भारत और यूएई आतंकवाद के विरुद्ध कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.
PM Narendra Modi and Crown Prince of Abu Dhabi Sheikh Mohamed bin Zayed al Nahyan hold a virtual summit. pic.twitter.com/8PfysUdYBj
— ANI (@ANI) February 18, 2022
यह समझौता दोनों देशों की गहरी मित्रता, साझा दृष्टिकोण और विश्वास को दर्शाता है। मुझे विश्वास है कि इससे हमारे आर्थिक संबंधों में एक नया युग आरंभ होगा और हमारा व्यापार अगले पांच वर्षों में 60 बिलियन डॉलर से बढ़कर 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा.
Following the visit of LG of Jammu and Kashmir to the UAE, many UAE companies have shown interest in investing in the UT. We welcome investment by UAE in all sectors including logistics, healthcare, hospitality in J&K: PM Narendra Modi pic.twitter.com/Gfw75k3xG2
— ANI (@ANI) February 18, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि हमारे दोनों देश आज कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। यह उल्लेखनीय है कि इतने महत्वपूर्ण समझौते पर हम तीन महीने से भी कम समय में बातचीत संपन्न कर पाए। सामान्य तौर पर इस प्रकार के समझौते के लिए वर्षों लग जाते हैं.पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल की सफल यूएई यात्रा के बाद कई अमिराती कंपनियों ने जम्मू-कश्मीर में निवेश करने में रूचि दिखाई है। हम यूएई द्वारा जम्मू-कश्मीर में सभी सेक्टर में निवेश का स्वागत करते हैं.
Source : News Nation Bureau