logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी ने द्वारका में किया रावण का दहन, कहा- अपने अंदर की असुरी शक्तियों को खत्म करें

इस बार पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार लालकिले की रामलीला की बजाए दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में होने वाली रामलीला के बाद होने वाले विजयदशमी उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं.

Updated on: 08 Oct 2019, 06:52 PM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ दिल्ली के द्वारका में विजयदशमी मनाने के लिए पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो में सवार होकर द्वारका पहुंचे हैं. आपको बता दें कि पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की लव-कुश रामलीला में आयोजित विजयदशमी उत्सव में हिस्सा लिया था. दशहरे के इस मौके पर वहां रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया था.

इस बार पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार लालकिले की रामलीला की बजाए दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में होने वाली रामलीला के बाद होने वाले विजयदशमी उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं.  पीएम मोदी के द्वारका सेक्टर 10 के विजयदशमी उत्सव में हिस्सा लेने की वजह से पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस को 5 दिन पहले ही प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई थी.

प्रधानमंत्री के विजयदशमी में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस ने काफी पहले से ही तैयारियां कर ली थी. रामलीला के जिस मंच से पीएम मोदी रावण पर धनुष से बाण चलाएंगे उसे राम मंदिर का रूप दिया गया है. मंच के आस-पास की जगह को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया है. पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है.

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

देश की संपत्ति बचाना भी एक संकल्प हो सकता है- पीएम मोदी

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

देश की भलाई के लिए अपने अंदर एक संकल्प लें अपने अंदर की असुरी शक्तियों को खत्म करें- पीएम मोदी

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

हमारी बेटी लक्ष्मी का रूप होती है- पीएम मोदी

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

इस दीपावली पर बेटियों को सम्मानित करना चाहिए- पीएम मोदी

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

हम बदलाव को स्वीकार करने वाले लोग हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

समाज में बुराई पैदा होने पर महापुरुष पैदा होते हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

दशहरे के मौके पर द्वारका सेक्टर 10 के डीडीए मैदान में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- उत्सव नई संचार शक्ति पैदा करता है.

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी द्वारका में डीडीए ग्राउंड में दशहरा समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. 



calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

PM नरेंद्र मोदी रावण दहन के लिए पहुंचे द्वारका

पीएम नरेंद्र मोदी इस बार द्वारका सेक्टर 10 की रामलीला द्वारा आयोजित विजयदशमी उत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.