/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/02/prahladjoshi-99.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी-गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताने पर घमासान( Photo Credit : ANI Twitter)
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को लेकर विवादित बयान दिया है. अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर घमासान मच गया है. बीजेपी (BJP) ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी नेता और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस (Congress) से तत्काल माफी की मांग की है. अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताया था.
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता अनंत हेगड़े के बयान को देवेंद्र फड़नवीस ने खारिज किया
अधीर रंजन ने कहा था, 'अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी, आप खुद घुसपैठिये हैं. घर गुजरात में है और आ गए हैं दिल्ली. आप खुद पलायन करके आए हैं.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी अमित शाह द्वारा एनआरसी को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. एनआरसी पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा, 'हिंदुस्तान सबके लिए है. ये हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है. सबका समान अधिकार है. अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी जी आप खुद बाहरी हैं. घर आपका गुजरात है, आ गए दिल्ली. वैध-अवैध बाद में पता चलेगा.' इससे पहले अमित शाह ने कहा था कि एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : 40 हजार करोड़ रुपये लौटाना महाराष्ट्र के साथ 'गद्दारी', संजय राउत ने अनंत हेगड़े को दिया जवाब
चौधरी ने कहा, 'वे दिखाना चाहते हैं कि मुसलमानों को भगाएंगे. मुसलमान को भगाने की उनकी हिम्मत नहीं है. मुसलमान हमारे देश का नागरिक है, भागेगा क्यों? हिंदुस्तान सबके लिए है, हिंदू के लिए है, मुसलमान के लिए है. गंगा-जमुनी तहजीब का हिंदुस्तान है. हिंदुस्तान सबके सहयोग से बना है, लेकिन वे दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदू को रखेंगे और मुसलमानों को भगा देंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us