बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह, 2019 चुनाव पर करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज सभी बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों से मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में 2019 के लोकसभा चुनावों से लेकर विकास और सामाजिक कल्याण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज सभी बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों से मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में 2019 के लोकसभा चुनावों से लेकर विकास और सामाजिक कल्याण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह, 2019 चुनाव पर करेंगे चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज सभी बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों से मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में 2019 के लोकसभा चुनावों से लेकर विकास और सामाजिक कल्याण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

Advertisment

इस बैठक में 13 मुख्यमंत्रियों के साथ 6 उपमुख्यमंत्री और कुछ कैबिनेट मंत्री भी शामिल रहेंगे। बता दें कि यह बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी इस तरह की बैठक है।

वहीं बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद यह पहली मीटिंग होने जा रही है जब पीएम सभी बीजेपी के सीएम से मुलाकात करेंगे।

और पढ़ें: अमित शाह ने आदिवासी के घर खाई दाल-बाटी और सीरा, दौरे का आखिरी दिन

इसके पहले भी अमित शाह ने एक मीटिंग की थी जिसमें 8 केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल रहे थे। बता दें कि इस मीटिंग में भी 2019 में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी नेताओं के सामने 350 प्लस सीटों का लक्ष्य रखा था।

बता दें कि बीजेपी के लिए 2019 के कैंपेन के तहत अमित शाह खुद कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। हाल में उनका मध्यप्रदेश का प्रवास खत्म हुआ है।

इस दौरान वे सभी पार्टी नेताओं से मिल रहे हैं और उनसे जनता के हित में ज्यादा से ज्यादा काम करने की बात कर रहे हैं।

और पढ़ें: जाकिया जाफरी की याचिका पर HC का फैसला आज, जानिए कब क्या हुआ

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi BJP PM delhi cm-तीरथ-सिंह-रावत BJP President Amit Shah bjp ruled states
      
Advertisment