/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/02/R-93.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Photo Credit : फाइल पिक)
देश की राजधानी दिल्ली में इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात के बाद PM नरेन्द्र मोदी ने कहा कि PM मेलोनी की पहली भारत यात्रा पर उनका और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करता हूं। पिछले वर्ष के चुनावों में इटली के नागरिकों ने उन्हें प्रथम महिला एवं सबसे युवा PM के तौर पर चुना। इस एतिहासिक उपलब्धि पर मैं उन्हें और देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं. इटली की PM मेलोनी से मुलाकात के बाद PM मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत और इटली अपने द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं और इस अवसर पर हमने भारत-इटली साझेदारी को सामरिक भागीदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने अपने आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया है.
"Ukraine dispute can be resolved through dialogue and diplomacy": PM Modi
— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/ktkzS5VNfI#NarendraModi#Ukraine#RaisinaDialogue2023pic.twitter.com/NHPLC93tQ5
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और इटली के बीच एक स्टार्टअप ब्रिज की स्थापना की आज घोषणा हो रही है, जिसका हम स्वागत करते हैं। हमने दोनों देशों की सेनाओं के बीच नियमित रूप से संयुक्त एक्सरसाइज और ट्रेनिंग कोर्स आयोजित करने का निर्णय लिया है. यूक्रेन संघर्ष के शुरुआत से ही भारत ने यह स्पष्ट किया है कि इस विवाद को केवल संवाद और कूटनीति के ज़रिए ही सुलझाया जा सकता है। भारत किसी भी शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हम इंडो-पैसिफिक में इटली की सक्रीय भागीदारी का भी स्वागत करते हैं। यह बहुत ख़ुशी की बात है कि इटली ने इंडो पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव में शामिल होने का निर्णय लिया है.
Today, we're announcing the establishment of a 'Start Up Bridge' between India and Italy. We welcome this. There is one more sector wherein both the countries are beginning a new chapter, that is - defence cooperation: PM Narendra Modi after meeting with Italian PM Giorgia Meloni pic.twitter.com/kCQ8zlx162
— ANI (@ANI) March 2, 2023
इटली PM जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि हमारे भव्य स्वागत के लिए मैं PM और भारत का धन्यवाद करती हूं। यह हमारी मित्रता का सबूत है कि हम द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं। हमने हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए तय किया है कि हम हमारी साझेदारी को सामरिक साझेदारी में बदलेंगे. जियोर्जिया ने आगे कहा कि हमने भारत प्रशांत महासागर पहल के लिए विचार करने का फैसला किया है और हमने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि हम अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में विश्वास करते हैं, जो संप्रभुता और कुल अखंडता के नियमों पर आधारित होना चाहिए.
नोट- ये खबर एनएआई न्यूज एजेंसी से ली गई है.