जर्मनी (Germany) की चांसलर एंजेला मार्केल (Chancellor Angela Merkel) अपने तीन दिन के दौर पर भारत (3 day tour to India) में हैं. आज एंजेला मर्केल ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए. समझौतों पर हस्ताक्षर होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न कहा, भारत और जर्मनी नई और उन्नत प्रौद्योगिकी, कौशल, शिक्षा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर फोकस करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, हमारे संबंध लोकतंत्र और कानून के शासन पर आधारित हैं, यही कारण है कि हम दुनिया के प्रमुख मुद्दों पर एक जैसी हैं. हम आतंकवाद से लड़ने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करेंगे.
पीएम मोदी ने आगे कहा, निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं में भारत की सदस्यता का समर्थन करने के लिए जर्मनी के प्रति आभारी हूं. दोनों देश संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास और सहयोग जारी रखेंगे.
PM Narendra Modi: Our relations are based on democracy & rule of law, that is why we share same views on major issues of the world. We will strengthen bilateral & multilateral cooperation to fight terrorism. pic.twitter.com/9HRG7vBKKk
— ANI (@ANI) November 1, 2019
वहीं एंजेला मार्केल ने कहा, जर्मनी में 20,000 भारतीय नागरिक पढ़ाई कर रहे हैं. हम और भी देखना चाहेंगे. जब व्यावसायिक प्रशिक्षण की बात आती है, तो हम शिक्षकों का भी आदान-प्रदान करना चाहते हैं. इसके अलावा हम विकास और जलवायु संरक्षण पर भी काम करना चाहते हैं.
German Chancellor Angela Merkel: We intend to work very closely on sustainable development and climate protection. pic.twitter.com/XzPTyHMqUh
— ANI (@ANI) November 1, 2019
बता दें, दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाजर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल (Angela Merkel) गुरूवार को अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंची. पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल का स्वागत किया. इस दौरान भारत और जर्मनी, ट्रांसपोर्ट, कृषि, स्वास्थ्य, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, पर्यावरण और सोलर पावर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग करने के लिए लगभग 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
यह भी पढ़े: 5G, AI सहित कई मुद्दों पर पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के बीच बनी सहमति
हैदराबाद में डेलिगेशन लेवल की मीटिंग खत्म होने के बाद दोनों ही नेताओं (पीएम मोदी और एंजेला मर्केल) ने साझा बयान दिया जिसमें मर्केल ने कहा कि हमने भारत के साथ 5G, AI, Trade, Infrastucture जैसे मुद्दों पर आगे कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे. बताया जा रहा है कि शनिवार को मर्केल गुरुग्राम में एक बड़ी जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी का दौरा करेगी, जिसके पूरे भारत में 15 केंद्र हैं. शनिवार को ही वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक मेट्रो स्टेशन भी जाएंगी.
मेट्रो स्टेशन सौर पैनलों से सुसज्जित है, जो इस दिशा में स्मार्ट शहरों को स्थापित करने की आवश्यकता पर भी बल देता है. जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर ने इस यात्रा के बारे में मीडिया को बताया कि शुक्रवार को द्विपक्षीय वार्ता के बाद मर्केल एक महिला प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेंगी, जिसमें वकील व व्यापारी के साथ ही ऐसे व्यक्तित्व शामिल होंगे, जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में पहचान बनाई है.
यह भी पढ़े: 5 राज्यों के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने कुछ इस तरह दी शुभकामनाएं
मर्केल के साथ उनकी सरकार के कई मंत्रियों और राज्य सचिवों के साथ-साथ एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी होगा. आईजीसी प्रारूप के तहत दोनों देशों के समकक्ष मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित प्रारंभिक चर्चा में भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि मोदी व मर्केल दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं व सीईओ के साथ अलग-अलग मुलाकात करेंगे. मर्केल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगी. भारत और जर्मनी ने एक रणनीतिक साझेदारी स्थापित की है. मोदी व मर्केल आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.