Kaushal Deekshant Samaroh: कौशल दीक्षांत समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश में कौशल विकास से जुड़े संस्थानों का ऐसा साझा कौशल दीक्षांत समारोह एक बहुत ही सराहनीय पहल है. ये आज के भारत की प्राथमिकताओं को भी दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर देश के पास अलग-अलग तरह का सामर्थ्य होता है, जैसे प्राकृतिक संसाधन, खनिज संसाधन या लंबे समुद्र तट लेकिन इस सामर्थ्य को उपयोग में लाने के लिए जिस एक महत्वपूर्ण शक्ति की आवश्यकता होती है, वो है युवा शक्ति. ये युवा शक्ति जितनी सशक्त होती है, उतना ही देश का विकास होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि करीब 4 दशक बाद हम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आए हैं. हमने बड़ी संख्या में नए मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM या ITI जैसे कौशल विकास संस्थान खोले हैं. करोड़ों युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग दी गई है. कौशल दीक्षांत समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ने जमीनी स्तर पर युवा साथियों को बहुत शक्ति दी है. इस योजना के तहत अब तक करीब 1.5 करोड़ युवाओं की ट्रेनिंग हो चुकी है.
PM मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया मान रही है कि ये सदी भारत की होने वाली हैपूरी दुनिया Skilled युवाओं के लिए भारत की तरफ देख रही है. देश और दुनिया में बन रहे किसी भी मौके को हमें गंवाना नहीं है. भारत सरकार देश के युवाओं की हर जरुरत में उनके साथ है. बीते 9 वर्षों में करीब 5 हजार नई ITI देश में बनाई गई हैं. इससे देश में ITI की 4 लाख से अधिक नई सीटें जुड़ी हैं. इन संस्थानों को मॉडल ITI के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है. मकसद ये है कि best practices के साथ ही इनमें efficient और high quality training दी जा सके.
Source : News Nation Bureau