logo-image

छात्रों के परिश्रम से ही नए भारत का निर्माण होगा- PM मोदी

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा 1921 में स्थापित विश्व भारती बीरभूम जिले में बोलपुर शहर के पास शांति निकेतन में स्थित सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय भी है.

Updated on: 24 Dec 2020, 11:31 AM

नई दिल्ली/कोलकाता:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (चांसलर) हैं. गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा 1921 में स्थापित विश्व भारती बीरभूम जिले में बोलपुर शहर के पास शांति निकेतन में स्थित सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय भी है. मई 1951 में संसद के एक अधिनियम द्वारा विश्व भारती को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान घोषित किया गया था.

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

जब हम आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता की बात कर रहे हैं तो विश्वभारती के छात्र-छात्राएं पौष मेले में आने वाले कलाकारों की कलाकृतियां ऑनलाइन बेचने की व्यवस्था करें- मोदी

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

पौष मेले के साथ वोकल फॉर लोकल का मंत्र हमेशा से जुड़ा रहा है- मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

भारत की आत्मा, भारत की आत्मनिर्भरता और भारत का आत्मसम्मान एक दूसरे से जुड़े हुए हैं- मोदी

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

गुरुदेव ने हमें स्वदेशी समाज का संकल्प दिया था. वो हमारे गांवों, कृषि को आत्मनिर्भर देखना चाहते थे- मोदी

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

विश्व भारती के लिए गुरुदेव का विजन आत्मनिर्भर भारत का भी सार है. आत्मनिर्भर भारत अभियान भी विश्व कल्याण के लिए भारत के कल्याण का मार्ग है. ये अभियान, भारत को सशक्त करने का अभियान है, भारत की समृद्धि से विश्व में समृद्धि लाने का अभियान है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

उनका विजन था कि जो भारत में सर्वश्रेष्ठ है, उससे विश्व को लाभ हो और जो दुनिया में अच्छा है, भारत उससे भी सीखे. आपके विश्वविद्यालय का नाम ही देखिए: विश्व-भारती. मां भारती और विश्व के साथ समन्वय - मोदी

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

वेद से विवेकानंद तक भारत के चिंतन की धारा गुरुदेव के राष्ट्रवाद के चिंतन में भी मुखर थी और ये धारा अंतर्मुखी नहीं थी. वो भारत को विश्व के अन्य देशों से अलग रखने वाली नहीं थी - मोदी

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

सैकड़ों वर्षों के कालखंड में चले ये आंदोलन त्याग, तपस्या और तर्पण की अनूठी मिसाल बन गए थे. इन आंदोलनों से प्रभावित होकर हज़ारों लोग आजादी की लड़ाई में बलिदान देने के लिए आगे आए- मोदी

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

इन शिक्षण संस्थाओं ने भारत की आज़ादी के लिए चल रहे वैचारिक आंदोलन को नई ऊर्जा दी, नई दिशा दी, नई ऊंचाई दी. भक्ति आंदोलन से हम एकजुट हुए,  ज्ञान आंदोलन ने बौद्धिक मज़बूती दी और कर्म आंदोलन ने हमें अपने हक के लिए लड़ाई का हौसला और साहस दिया - पीएम

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

समय की मांग थी कि ज्ञान के अधिष्ठान पर आजादी की जंग जीतने के लिए  वैचारिक आंदोलन भी खड़ा किया जाए और साथ ही उज्ज्वल भावी भारत के निर्माण के लिए नई पीढ़ी को तैयार भी किया जाए और इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई, कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों ने, विश्वविद्यालयों ने- मोदी

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

जब भक्ति और कर्म की धाराएं पुरबहार थी तो उसके साथ-साथ ज्ञान की सरिता का ये नूतन त्रिवेणी संगम, आजादी के आंदोलन की चेतना बन गया था. आजादी की ललक में भाव भक्ति की प्रेरणा भरपूर थी- मोदी

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

अन्याय और शोषण के विरुद्ध सामान्य नागरिकों के तप-त्याग और तर्पण की कर्म-कठोर साधना अपने चरम पर थी. ये भविष्य में हमारे स्वतंत्रता संग्राम की बहुत बड़ी प्रेरणा बनी- मोदी

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

भक्ति आंदोलन के सैकड़ों वर्षों के कालखंड के साथ-साथ देश में कर्म आंदोलन भी चला. भारत के लोग गुलामी और साम्राज्यवाद से लड़ रहे थे. चाहे वो छत्रपति शिवाजी हों, महाराणा प्रताप हों, रानी लक्ष्मीबाई हों, कित्तूर की रानी चेनम्मा हों, भगवान बिरसा मुंडा का सशस्त्र संग्राम हो- मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

स्वामी विवेकानंद ने भक्ति का दायरा बढ़ाते हुए हर व्यक्ति में दिव्यता को देखना शुरु किया. उन्होंने व्यक्ति और संस्थान के निर्माण पर बल देते हुए कर्म को भी अभिव्यक्ति दी, प्रेरणा दी- मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

भक्ति का ये विषय तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक महान काली भक्त श्रीरामकृष्ण परमहंस की चर्चा ना हो. वो महान संत, जिनके कारण भारत को स्वामी विवेकानंद मिले. स्वामी विवेकानंद भक्ति, ज्ञान और कर्म, तीनों को अपने में समाए हुए थे- मोदी

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

भक्ति आंदोलन वो डोर थी, जिसने सदियों से संघर्षरत भारत को सामूहिक चेतना और आत्मविश्वास से भर दिया- पीएम 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

भक्ति युग में, हिंदुस्तान के हर क्षेत्र, हर इलाके, पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण, हर दिशा में हमारे संतों ने, महंतों ने, आचार्यों ने देश की चेतना को जागृत रखने का प्रयास किया- पीएम

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक एकता को भक्ति आंदोलन ने मजबूत करने का काम किया था- मोदी

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

भारत की आजादी के आंदोलन को सदियों पहले से चले आ रहे अनेक आंदोलनों से ऊर्जा मिली थी- पीएम

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

जब हम स्वतंत्रता संग्राम की बात करते हैं तो हमें 19वीं और 20वीं सदी याद आती है, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम की नींव बहुत पहले ही रखी गई थी- मोदी

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

भारत के लिए गुरुदेव ने जो स्वप्न देखा था, उस स्वप्न को मूर्त रूप देने के लिए देश को निरंतर ऊर्जा देने वाला ये एक तरह से आराध्य स्थल है- मोदी

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

विश्वभारती, माँ भारती के लिए गुरुदेव के चिंतन, दर्शन और परिश्रम का एक साकार अवतार है- मोदी

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

पेरिस समझौते को पूरा करने के लिए भारत सही मार्ग पर चल रहा है- मोदी

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

भारत इंटरनेशनल सोलर एलायंज के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व में बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है- मोदी

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

मेरी लिए भी ये सौभाग्य की बात है कि आज के दिन इस तपोभूमि का पुण्य स्मरण करने का अवसर मिल रहा है- मोदी

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

विश्व भारती की 100 साल की यात्रा बहुत विशेष है. विश्व भारती मां भारती के लिए गुरुदेव के चिंतन, दर्शन और परिश्रम का एक साकार अवितार है- मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

विश्व भारती इस यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे होने पूरे देश के लिए गर्व की बात- मोदी

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

विश्व भारती यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में PM मोदी शामिल हुए हैं.

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

आज इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनिवर्सिटी के छात्रों को मंत्र देंगे.

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन स्थित विश्व भारती यूनिवर्सिटी का दौरा किया था.

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में शामिल होंगे.