/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/06/pm-modi-11.jpg)
PM Modi( Photo Credit : फाइल पिक)
भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम एक पल भी बैठने वाले नहीं हैं और PM मोदी के नेतृत्व में पार्टी को और आगे ले जाएंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आगे कहा कि आज हमारे 1,80,000 शक्ति केंद्रों पर भाजपा का काम है. आज 8,40,000 बूथ पर भाजपा का बूथ अध्यक्ष मौजूद है. हमने उ.प्र. और उत्तराखंड में सरकार दोबारा बनाई। गोवा में तीसरी बार सरकार बनाई.
Delhi | Today India is realizing its potential just like the power of lord Hanuman. BJP party gets inspiration from lord Hanuman to fight corruption, law & order. If we see the whole life of lord Hanuman, he had a “Can Do” attitude that helped him in bringing all kinds of… pic.twitter.com/7WXsC9I0Ws
— ANI (@ANI) April 6, 2023
भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देती है. PM मोदी ने कहा कि जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए. भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे.
BJP is working day & night for India, and our party is dedicated to “Maa Bharti”, Constitution & the Nation: PM Narendra Modi addresses party workers on BJP's 44th Foundation Day pic.twitter.com/A36dkxmWyt
— ANI (@ANI) April 6, 2023
PM मोदी ने कहा कि भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने पार्टी को सींचा है. पार्टी को संवारा है, सशक्त और समृद्ध किया है. छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर के वरिष्ठ पद पर रह कर देश और पार्टी की सेवा करने वाले सभी महानुभावों को मैं शीश झुका कर प्रणाम करता हूं. PM मोदी ने आगे कहा कि आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है.
Our party and our party workers consistently derive inspiration from the values and teachings of Hanuman Ji. India has emerged much stronger to face the ocean-like big challenges. On Hanuman Jayanti, I pray for his blessings to all: PM Narendra Modi pic.twitter.com/jhwM8UosjY
— ANI (@ANI) April 6, 2023
Source : News Nation Bureau