PM Modi In CBI Diamond Jubilee Program ( Photo Credit : ANI)
CBI Golden Jubilee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के डायमंड जुबली कार्यक्रम में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने सीबीआई अधिकारियों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सीबीआई को दो टूक नसीहत दी. उन्होंने कहा कि, आप लोगों को किसी से डरने से दबने की जरूरत नहीं है. लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि कोई भी भ्रष्टाचारी या गलत काम करने वाला बचना नहीं चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान सीबीआई के पुणे, शिलांग और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी उद्घाटन किया.
इंसाफ ब्रांड के रूप में हर जुबान पर सीबीआई
पीएम मोदी ने कहा कि, न्याय की बात हो या फिर इंसाफ के सीबीआई एक ब्रांड के रूप में हर किसी की जुबान पर है. उन्होंने कहा कि, विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए जरूरी है प्रोफेशनल और इफिशिएंट इंस्टीट्यूशन जरूरी है. प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि नए ऑफिस में सीबीआई और ज्यादा मजबूत होगी.
विरासत में मिला भ्रष्टाचार
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें विरासत में भ्रष्टाचार मिला, लेकिन सीबीआई के काम और तरीके की वजह से हम लोगों या आम जनता में भरोसा कायम करने में सफल रहे. चाहे जो कोई भी हो देश में कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए.
यह भी पढ़ें - Congress Files: बीजेपी ने जारी किया कांग्रेस के 70 सालों में 4.8 लाख करोड़ के घोटालों का कच्चा-चिट्ठा
#WATCH | I know that the people against whom you are taking action are very powerful, they have been part of the govt & system for years. Even today they are in power in some states, but you (CBI) have to focus on your work, no corrupt person should be spared: PM Modi pic.twitter.com/EEW3tLYIUg
— ANI (@ANI) April 3, 2023
भ्रष्टाचार से पनपा परिवारवाद और भाई-भतीजावाद
सीबीआई की डायमंड जुबली मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खा रहा था. इसने युवाओं के सपनों की बलि चढ़ाई और इससे परिवारवाद और भाई-भतीजावाद भी पनपा.
पीएम मोदी ने कहा कि, लेकिन आपको कहीं भी हिचकिचाने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों के खिलाफ आप कार्रवाई कर रहे हैं वो बहुत शक्तिशाली है. कई वर्षों से सरकार और व्यवस्था का हिस्सा भी रहे हैं, लेकिन इनसे डरने की जरूरत नहीं है. बस अपने काम पर ध्यान दें और देश को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने में अहम योगदान दें.
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सीबीआई के नए दफ्तर का उद्घाटन
- गोल्डन जुबली मौके पर अधिकारियों को किया संबोधित
- पीएम ने कहा- कोई भी हो डरना नहीं, भ्रष्टाचारी को छोड़ना नहीं