चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का गठन करेंगे, आतंक का निर्यात करने वाले देशों को नहीं बख्‍शेंगे: पीएम मोदी

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान समेत विदेशी ताकतों को संदेश दे सकते हैं कि भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों का अंजाम बुरा होगा.

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान समेत विदेशी ताकतों को संदेश दे सकते हैं कि भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों का अंजाम बुरा होगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का गठन करेंगे, आतंक का निर्यात करने वाले देशों को नहीं बख्‍शेंगे: पीएम मोदी

आज लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के बाद लाल किले की प्राचीर से 92 मिनट तक देश को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कुछ महत्‍वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्‍होंने देश के आधारभूत ढांचों पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की. देश के सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध कराने के लिए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करने की बात भी पीएम मोदी ने की. 

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकवाद को निर्यात करने वाले देशों के बख्‍शा नहीं जाएगा. श्रीलंका, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान को आतंकवाद से पीड़ित बताते हुए पीएम ने कहा कि इस भूभाग का बड़ा देश होने के नाते हमें आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी होगी. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्‍ति की बड़ी घोषणा भी की. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

PM Narendra Modi INDIA independence-day red-fort 15 August
      
Advertisment