/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/22/modi-delhi-28.jpg)
PM Narendra Modi( Photo Credit : फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन औषधी केंद्र संचालकों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा. इस बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने ट्विट किया, इस बातचीत के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. नागरिक जो सस्ती दवाओं तक पहुंच चुके हैं. स्टोर के मालिक जो आत्मनिर्भर हो गए. इसी वजह से भारतीय जनधन योजना विशेष हैं.
An interaction I eagerly look forward to!
Citizens who got access to affordable medicines.
Store owners who became self-reliant.
This is why the Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana is special.
Do join live at 11 this morning... #JanJanTakJanAushadhihttps://t.co/xYCAyRajoO
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2020
बता दें पीएम मोदी का ये कार्यक्रम ऐसे में हो रहा है कि जब देश के कई शहरों में कोरोना वायरस से लोगों का हाल बेहाल है.
Source : News Nation Bureau