logo-image

कैबिनेट बैठक पर PM मोदी का ट्वीट- कोरोना के खिलाफ लड़ाई होगी और मजबूत

कैबिनेट बैठक पर PM मोदी का ट्वीट- कोरोना के खिलाफ लड़ाई होगी और मजबूत

Updated on: 08 Jul 2021, 09:10 PM

नई दिल्ली:

नई मोदी कैबिनेट की गुरुवार को पहली बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य से लेकर कृषि तक कई क्षेत्रों में बड़ी घोषणाएं की गईं. कैबिनेट बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के एक नए पैकेज को मंजूरी दी गई है. इसके तहत देश के सभी जिलों में पीडियाट्रिक केयर यूनिट से लेकर आईसीयू बेड, ऑक्सीजन स्टोरेज, एंबुलेंस और दवाओं जैसे जरूरी इंतजाम किए जाएंगे.

पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में कृषि और किसानों के कल्याण को लेकर महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं. मंडियों को सशक्त करने के लिए कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के उपयोग के साथ-साथ लोन पर ब्याज में छूट की व्यवस्था भी की गई है.