सीबीआई विवाद के बाद आज पहली बार फिर ममता के गढ़ में गरजेंगे मोदी, एक हफ्ते में तीसरी रैली

कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ को लेकर ममता बनाम सीबीआई की लड़ाई के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ममता बनर्जी के गढ़ में गरजेंगे.

कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ को लेकर ममता बनाम सीबीआई की लड़ाई के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ममता बनर्जी के गढ़ में गरजेंगे.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सीबीआई विवाद के बाद आज पहली बार फिर ममता के गढ़ में गरजेंगे मोदी, एक हफ्ते में तीसरी रैली

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ को लेकर ममता बनाम सीबीआई की लड़ाई के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ममता बनर्जी के गढ़ में गरजेंगे. पीएम मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का दौरा करेंगे जहां वो राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डी के फलाकाता-सलसलाबाड़ी खंड को चार लेन किये जाने की आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पीएमओ से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का यह 41.7 किलोमीटर लंबा खंड पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में आता है और इसे करीब 1938 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. पीएम इसके बाद जलपाईगुड़ी में हाई कोर्ट की नयी सर्किट बेंच का भी उद्घाटन करेंगे.

Advertisment

इन कार्यक्रमों के बाद जलपाईगुड़ी के चुराभंडार में पीएम मोदी एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे. बीते एक हफ्ते में पश्चिम बंगाल में यह पीएम मोदी की यह तीसरी रैली होगी. हालांकि उनकी रैली स्थल के लिए मंजूरी को लेकर भी बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.

यह रैली ममता बनर्जी के सारदा चिट फंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से सीबीआई की “राजनीति से प्रेरित” पूछताछ के विरोध में धरना खत्म करने के तीन दिन बाद हो रही है.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी इस रैली में इस मंच का इस्तेमाल बनर्जी के आरोपों का “माकूल” जवाब देने के लिये कर सकते हैं और चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगे.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देने के अलावा हमें उम्मीद है कि मोदी जी तृणमूल कांग्रेस के असंवैधानिक धरने का भी समुचित जवाब देंगे.” बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनावों में राज्य की 42 सीटों में से सिर्फ दो सीटें जीती थीं लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बार यहां से 23 सीटें जीतने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. बीजेपी के दूसरे नेताओं के मामलों की तरह ही पार्टी को जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री की सभा के लिये स्थल तलाशने में दिक्कत हुई.

जलपाईगुड़ी के सरकारी कॉलेज और उससे सटे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के मैदान के लिए मंजूरी नहीं मिलने के बाद पार्टी को जलपाईगुड़ी शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर खेती की जमीन को किराये पर लेकर सभा के आयोजन के लिये बाध्य होना पड़ा.

बीजेपी की राज्य इकाई के महासचिव राजू बनर्जी ने आरोप लगाया कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता बस संचालकों को चेतावनी दे रहे हैं कि भगवा पार्टी के समर्थकों को अपनी गाड़ियों में रैली स्थल पर न ले जाए. तृणमूल कांग्रेस के विधायक सौरव चक्रबर्ती ने हालांकि इन आरोपों को “निराधार” करार दिया.

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi modi rally in Jalpaiguri
Advertisment