/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/22/pm-modi-51.jpg)
PM नरेंद्र मोदी( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कर शांति स्थापना के लिए दुनिया भर के देश लगे हैं. हर कोई युद्ध को रोककर शांति के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक, पीएम मोदी और यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने एक कॉल पर यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की. पीएम मोदी ने शत्रुता को समाप्त करने और बातचीत और कूटनीति की वापसी के लिए भारत की लगातार अपील को दोहराया, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता के संबंध में भारत के विश्वास पर जोर दिया.
PM Modi conveyed his desire to welcome PM Johnson in India at an early date. The two leaders also discussed issues of bilateral interests in various areas. PM Modi appreciated the progress in implementing 'India-UK Roadmap 2030' adopted during Virtual Summit last year: PMO pic.twitter.com/uLMX1qYYk6
— ANI (@ANI) March 22, 2022
यूक्रेन संकट पर चर्चा के अलावा पीएम मोदी ने जल्द से जल्द भारत में पीएम जॉनसन का स्वागत करने की इच्छा व्यक्त की.दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की.पीएम मोदी ने पिछले साल वर्चुअल समिट के दौरान अपनाए गए 'इंडिया-यूके रोडमैप 2030' को लागू करने में हुई प्रगति की सराहना की.
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: पुतिन से सीधे बात करना चाहते हैं जेलेंस्की, रूस से समझौते पर कही ये बात
यूक्रेन पर रूसी हमले का 27वां दिन है. यूक्रेन के ज्यादातर पूर्वी-दक्षिणी शहर खाक हो गए हैं. हर तरफ तबाही और बर्बादी के निशान ही दिख रहे हैं और जहां थोड़ी सी हलचल भी है तो वहां रूस लगातार बमबारी कर रहा है, हवाई हमले कर रहा है या फिर उसके मिसाइल कहर बरपा रहे हैं. वो सुपरसोनिक मिसाइल से लेकर हर तरह के हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है, सिवाय परमाणु-जैविक हथियारों के. इस दौरान युद्ध के 26वें दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskiy) ने कहा है कि रूस-यूक्रेन के अधिकारियों-प्रतिनिधिमंडल की बातचीत से कुछ नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से आमने-सामने बात करना चाहते हैं.