नोटबंदी पर संसद नहीं चलने देने और नोटबंदी के विरोधियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने के पीएम मोदी के बयान पर बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने तीखा हमला किया है।
मायावती ने जारी अपने बयान में कहा, पीएम विपक्ष की तुलना उस पाकिस्तान से कर रहे हैं जो सीमा पर आतंकियों को सीमापार गोलियां बरसाने में मदद करते हैं, ये पीएम मोदी की हताशा से ज्यादा कुछ नहीं है।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कुछ नेता नोटबंदी के फैसले पर जानबूझ कर सदन नहीं चलने दे रहे और वो सभी बेईमान हैं। पीएम मोदी के ऐसे बयान गलत और गैर जिम्मेदाराना है। पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले की वजह से देश के करोड़ों गरीबों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नोटबंदी के बाद पहली बार पहुंचे पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान संसद के शीतकालीन सत्र के नहीं चलने का कारण विपक्ष को बताया था। पीएम ने कहा था कि जो नेता नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं वो सभी किसी ना किसी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं।
Source : News nation bureau