/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/16/pmnarendramodi6-39.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके योग का फायदा बताते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने एनिमेडेट वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी एनिमेशन में नजर आ रहे हैं. वीडियो में भुंगासन जिसे कोबरा मुद्रा भी कहा जाता है उसके फायदे बता रहे हैं.
नारंगी टी-शर्ट और भूरे रंग की ट्रैक पैंट पहने हुए प्रधानमंत्री भुंगासन करते दिखाई दे रहे हैं. 2.28 सेकंड के इस वीडियो में वॉयस ओवर और एनिमेशन के जरिए इस आसन के फायदे और तरीके बताए गए हैं. आप भी देखिए ये वीडियो-
भुजंगासन नियमित रूप से करने पर पीठ दर्द में आराम मिलता है। इस आसन के कई सारे फायदे हैं। #YogaDay2019pic.twitter.com/QtyK8lzpsc
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2019
इसे भी पढ़ें: बजट सत्र शुरू होने से पहले PM नरेंद्र मोदी ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, सभी नेता पहुंचे
बता दें कि पीएम मोदी जब 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की थी. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का सुझाव दिया था. जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के सदस्यों ने योगा डे के लिए 21 जून को चुना क्योंकि यह वर्ष का सबसे लंबा दिन है. इस दिन भारत समेत पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन योगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें आम लोगों के अलावा नेता, अभिनेता सभी लोग पहुंचते हैं और योग की अहमियत भी बताते हैं.
HIGHLIGHTS
- 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
- योग दिवस से पहले पीएम मोदी ने योगा के बताए फायदे
- ट्वविटर पर शेयर की अपनी एनिमेटेड वीडियो, जिसमें कर रहे योग