/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/15/pm-narendra-modi-budget-84-5-35.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में नमाजियों पर हुए आतंकी हमले पर गहरे सदमे और शोक का इजहार किया है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंदा आरडेर्न को भेजे एक पत्र में प्रधानमंत्री ने इस भयावह हमले के शिकार परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
पीएम मोदी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत, न्यूजीलैंड के साथ है.
Prime Minister Narendra Modi has expressed his deep shock and sadness at the loss of scores of innocent lives in the heinous terrorist attack at the places of worship in Christchurch, New Zealand today. pic.twitter.com/3QDh0Cr6eL
— ANI (@ANI) March 15, 2019
मोदी ने आतंकवाद की इसके सभी रूपों में और इसके समर्थकों की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा का बहुलवादी व लोकतांत्रिक समाजों में कोई स्थान नहीं है.
इसे भी पढ़ें: जब पीएम मोदी ने 27 साल पहले आतंकियों को था ललकारा - देखते हैं किसने मां का दूध पीया है
न्यूजीलैंडक्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के बाद भारतीय नागरिकता वाले या भारतीय मूल के कम से कम 9 लोग लापता हैं. गोलीबारी की इन घटनाओं में 49 लोग मारे गए हैं.
भारतीय उच्चायुक्त संजीव कोहली ने ट्वीट किया, 'कई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय नागरिकता/भारतीय मूल के 9 लोग लापता हैं. आधिकारिक पुष्टि का अभी भी इंतजार किया जा रहा है. मानवता के खिलाफ भारी अपराध. उनके परिवारों के लिए हमारी प्रार्थना.'
Source : News Nation Bureau