पीएनबी फर्ज़ीवाड़े मामले में विपक्ष द्वारा बार-बार सरकार की लापरवाही का आरोप लगाने के बाद भी पीएम मोदी ने अब तक इस मुद्दे पर अपना मुंह बंद ही रखा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को ट्विटर के ज़रिए पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी 2 घंटे तक स्कूली छात्रों को परीक्षा पास करने के नुस्ख़े बता रहे हैं लेकिन पीएनबी मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
इतना ही नहीं राहुल ने अरुण जेटली पर भी दोषी की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
राहुल ने ट्वीटर पर लिखा, 'पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा पास करने के तरीकों के बारे में 2 घंटों तक बता रहे हैं, लेकिन 22,000 करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले पर वह 2 मिनट भी नहीं बोल रहे।'
आगे कांग्रेस अध्यक्ष ने वित्तमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा, 'मिस्टर जेटली भी छिपे हुए हैं। एक दोषी की तरह व्यवहार करना बंद करिये और इस मामले पर कुछ बोलिए।'
आख़िर में राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए हैशटैग किया है #ModiRobsIndia.
इससे पहले शुक्रवार (16 फरवरी) को भी कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीटर के ज़रिए पीएम मोदी पर हमला बोला था और लोगों को घोटाला कर भागने का फॉर्मूला बताया था।
और पढ़ें- PNB फर्जीवाड़ मामले में राहुल की चुटकी, लोगों को बताया घोटालेबाजों के भागने का मोदी फॉर्मूला
पीएनबी के खुलासे के बाद देश की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। इस बड़े बैंकिंग घोटाले के लिए कांग्रेस जहां मोदी सरकार को जिम्मेदार बता रही है वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का घोटाला कह रह रही है।
खासबात यह है कि पीएनबी की मुंबई स्थित एक शाखा से अवैध तरीके से 11,515 करोड़ रुपये का लेन-देन का आरोप हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर लगा है।
पीएनबी के मुताबिक गलत तरीके से लेटर्स ऑफ अंडरटेंकिंग (एलओयू) जारी कर घपला किया गया और कोई ट्रांजैक्शन केंद्रीकृत बैंकिग प्रणाली से नहीं हुआ।
इसमें बैंक के जूनियर अफसर भी शामिल हैं। धोखाधड़ी के इस मामले में विदेशी करेंसी खाते में पैसे भेजे गए थे।
और पढ़ें- पीएनबी घोटाला: LoU की रकम के हिसाब से सभी बैंक कर्मचारियों में बंटते थे कमीशन: सीबीआई सूत्र
Source : News Nation Bureau