जानें यहां, पीएम मोदी ने क्यों कहा, 'अब भारत में कोई VIP नहीं. यह EPI का जमाना है'.

पीएम मोदी के साथ खिंचवाए गए इस फोटो को लोगों ने ट्वीटर पर ट्वीट किया। लोगों के इस ट्वीट को पीएम मोदी ने रीट्विट भी किया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जानें यहां, पीएम मोदी ने क्यों कहा, 'अब भारत में कोई VIP नहीं. यह EPI का जमाना है'.

दिल्ली के आईआईसीसी सेंटर (इंटरनेशनल कंवेन्शन एंड एक्सपो सेंटर) की आधारशिला रखने के लिए पीएम मोदी ने मेट्रो की सवारी की एक बार फिर दिल्ली मेट्रो की सवारी की. इस दौरान मेट्रो में मौजूद लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाए. लोगों के उत्साह को देखते हुए पीएम मोदी ने भी उनसे हाथ मिलाया. बता दें कि इस सेंटर की क्षमता करीब 11 हजार लोगों के बैठने की है. पीएम मोदी के साथ खिंचवाए गए इस फोटो को लोगों ने ट्वीटर पर ट्वीट किया.

Advertisment

लोगों के इस ट्वीट को पीएम मोदी ने रीट्विट भी किया. साथ ही लिखा कि अब भारत में कोई वीआईपी नहीं है. लोगों के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'अब भारत में कोई VIP नहीं. यह EPI का जमाना है- Every Person is Important.'

इससे पहले सुशील पाण्डेय नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट कर लिखा था, 'बदलते भारत की तस्वीर! जहां आम आदमी के साथ प्रधानमंत्री भी यात्रा करके अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं और आम आदमी को यह एहसास होता है कि वह प्रधानमंत्री के साथ नहीं बल्कि प्रधान सेवक के साथ यात्रा कर रहा है.'

इतना ही नहीं सुशील ने यह भी लिखा था, 'यह मोदी जी का #NewIndia है. जहां सब बराबर है. जहां सबको एक अधिकार है.'

वहीं एक अन्य व्यक्ति के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम ने कहा, 'जब मैं अपने लोगों के बीच यात्रा करता हूं और मिलना-जुलना होता है तो मेरे भीतर की ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है. आखिर देश का प्रधान सेवक भी तो सवा सौ करोड़ देशवासियों में से ही एक है.'

INDIA airport metro line new india delhi metro rider VIP culture PM modi
      
Advertisment