/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/06/modi-dalialama-100.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा आज अपना 86वां जन्मदिन माना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को 86वें जन्मदिन पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने हैंडल से ट्वीट कर धर्मगुरु दलाई लामा को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में जानकारी देते हुए कहा है कि, ‘‘86वें जन्मदिन पर मैंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। हम उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.
Prime Minister Narendra Modi greets the Dalai Lama on his
— ANI (@ANI) July 6, 2021
86th birthday, says, "We wish him a long and healthy life." pic.twitter.com/vLax6L2u8L
बता दें कि पहली बार इस तरह की दलाई लामा के जन्मदिन की बधाई देने के बाद सार्वजनिक घोषणा करना महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. चीन के साथ जारी विवाद के बीच यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई नहीं दी थी, पिछले साल जून में लद्दाख में चीन की घुसपैठ के बाद सबकी नजर इस बात पर टिकी हुई थी कि प्रधानमंत्री मोदी दलाई लामा को जम्मदिन की बधाई देंगे या नहीं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने दलाई लामा को जन्मदिन की न सिर्फ बधाई दी है बल्कि उन्हें फोन भी किया है.