Advertisment

Cop26 में पीएम मोदी ने किया था वादा, 5 जून से शुरू कर रहे बड़ा अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जून को 'लाइफ मूवमेंट' वैश्विक पहल कार्यक्रम लॉन्च करेंगे. ये वैश्विक पहल पर्यावरण की रक्षा के लिए शुरू की जा रही है, जिसे पीएम मोदी ने कोप26 के दौरान मॉस्को में पेश किया था.

author-image
Shravan Shukla
New Update
PM Narendra Modi to visit Gujarat on 29-30 September

Prime Minister Narendra Modi( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 5 जून को 'लाइफ मूवमेंट' वैश्विक पहल कार्यक्रम लॉन्च करेंगे. ये वैश्विक पहल पर्यावरण की रक्षा के लिए शुरू की जा रही है, जिसे पीएम मोदी ने कोप26 के दौरान मॉस्को में पेश किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारत का कार्बन मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं. ये वैश्विक पहल पर्यावरण फ्रेंडली लाइफ स्टाइल अपनाने की दिशा में लोगों को प्रेरित करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मूवमेंट को शुरू करने चल रहे हैं, उसे आधिकारिक तौर पर 'LiFE Global Call for Papers' नाम दिया गया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ‘LiFE Global Call for Papers’ के तहत अकादमिक संस्थाओं, विश्वविद्यासयों और शोध संस्थानों से इस दिशा में सुझाव और सलाह मांगेंगे. इसमें दुनिया भर के जानकार लोग भी अपना सुझाव देंगे. ‘Lifestyle for the Environment (LiFE) Movement’ में बिल & मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स, पर्यावरण विशेषज्ञ लॉर्ड निकोलस स्टेर्न, Nudge Theory के लेखक Prof. Cass Sunstein, World Resources Institute के सीईओ और प्रेसिडेंट अनिरुद्ध दासगुप्ता भी जुड़ेंगे.

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉन्च करेंगे लाइफ मूवमेंट
  • 5 जून से आधिकारिक तौर पर दिल्ली से शुरुआत
  • कोप26 में पीएम मोदी ने रखा था विचार
नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi News Prime Minister Office 26-अप्रैल-प्रदेश-समाचार LiFE Movement
Advertisment
Advertisment
Advertisment