logo-image

PM मोदी 13 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक से जुड़े भारतीय खिलाड़ियों के साथ करेंगे बातचीत

PM मोदी 13 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक से जुड़े भारतीय खिलाड़ियों के साथ करेंगे बातचीत

Updated on: 11 Jul 2021, 10:03 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) 13 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics )से जुड़े भारतीय एथलीटों (Indian athletes) के दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इस दौरान उनके साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में #Tokyo2020 में उनकी सुविधा के लिए तैयारियों की समीक्षा की थी. भारत से 18 खेलों के लिए कुल 126 एथलीट टोक्यो जाएंगे. किसी भी ओलंपिक में भारत से भेजे जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा दल है. इस बार भारत 18 खेलों की 69 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेगा। यह पहला मौका होगा, जब भारत इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों की अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में भाग लेगा.

यह भी पढ़ें : आतंकियों की चाकरी... वेतन सरकार से, J&K में बड़ी साजिश का खुलासा

दर्शकों के बिना ही होगा टोक्यो ओलंपिक 

गौरतलब है कि टोक्यो में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों का आयोजन दर्शकों के बिना होगा. जापान सरकार द्वारा 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले खेलों के अंत तक टोक्यो और उसके आसपास आपातकाल की घोषणा के बाद गुरुवार को खेलों के आयोजन में शामिल सभी हितधारक इस निष्कर्ष पर पहुंचे. जापान सरकार द्वारा स्टेडियमों में दर्शकों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी), अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी), टोक्यो 2020 आयोजन समिति, टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार (टीएमजी) ने इस निर्णय का समर्थन किया. जून में, जापान सरकार ने स्टेडियम में सीमित संख्या में स्थानीय दर्शकों को अनुमति देने की संभावना की घोषणा की थी. विदेशी दर्शकों को अनुमति नहीं देने का फैसला कुछ महीने पहले लिया गया था. गुरुवार को जापान के ओलंपिक मंत्री तामायो मारुकावा ने अधिकारियों और आयोजकों के साथ चर्चा के बाद यह घोषणा की.

यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव के लिए सपा ने कसी कमर, पोस्टर में लोक-लुभावने वादों की बौछार

टोक्यो में आपातकाल की स्थिति बनी रहेगी.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे खेलों के दौरान टोक्यो में आपातकाल की स्थिति बनी रहेगी. जापान में मामलों में नया उछाल आ रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को देश में 2180 नए मामले सामने आए. उनमें से कुछ 920 टोक्यो में थे. जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा ने टोक्यो में संवाददाताओं से कहा कि आपातकाल की स्थिति 12 जुलाई से चलेगी और 22 अगस्त तक लागू रहेगी, इस प्रकार पैरालंपिक खेलों की शुरूआत प्रभावित होगी, जो 24 अगस्त से शुरू होगी और 5 सितंबर तक चलेगी. जापान सरकार द्वारा की गई बड़ी घोषणा ने पांच हितधारकों को असमंजस में डाल दिया और वे इस कदम का समर्थन करते हुए एक संयुक्त बयान लेकर आए. गुरुवार को यह निर्णय लिया गया कि ओलंपिक खेलों के बाद पैरालंपिक खेलों में दर्शकों को अनुमति देने का निर्णय लिया जाएगा.