logo-image

PM मोदी सतर्कता और भ्रष्टाचार-विरोधी सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) सतर्कता जागरूकता सप्ताह के साथ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करता है, जो 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर साल पूरे भारत में मनाया जाता है. इस बार राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’ रखा गया है.

Updated on: 27 Oct 2020, 07:55 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'सतर्क भारत, समृद्ध भारत' सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’ रखा गया है. तीन दिनों तक चलने वाला यह सम्मेलन सतर्कता जागरूकता सप्ताह के साथ-साथ हो रहा है. 

यह भी पढ़ें : BJP ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, हरदीप पुरी सहित इन्हें बनाया उम्मीदवार

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस सम्मेलन की गतिविधियों में सतर्कता संबंधी विषयों पर ध्यान दिया जाएगा, जिनमें लोगों को जागरूक करना और नागरिकों की सहभागिता से सार्वजनिक जीवन में अस्मिता और सत्यनिष्ठा के भारत के संकल्प में कोई कसर नहीं छोड़नी है.

यह भी पढ़ें : PM मोदी आज UP के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत

बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) सतर्कता जागरूकता सप्ताह के साथ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करता है, जो 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर साल पूरे भारत में मनाया जाता है. इस बार राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’ रखा गया है.