/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/11/mahakal-lok-95.jpg)
Mahakaleshwar Temple corridor development project( Photo Credit : Twitter/AmitShah)
Mahakaleshwar Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उज्जैन में भव्यतम तरीके से बनाए जा रहे महाकालेश्नर कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे. वो उज्जैन (Ujjain) में पूजा अर्चना भी कर सकते है. इसके अलावा वो लोगों को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर के बाद उज्जैन पहुंचेंगे, जहां महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. ये कॉरिडोर का पहला चरण है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री उज्जैन में तय समय के मुताबिक करीब 4 बजे पहुंचेंगे. वो 5.25 बजे महाकाल के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.
'महाकाल लोक'
महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर को 'महाकाल लोक' का नाम दिया गया है. इसकी लागत साढ़े 8 सौ करोड़ रुपये से अधिक है. महाकाल लोक के प्रवेश द्वार को नंदी द्वार नाम दिया गया है, जहां मोली से ढंके एक बड़े शिवलिंग को स्थापित किया गया है. इसी शिवलिंग का अनावरण पीएम मोदी करेंगे. जिन्हें प्रतीकात्मक रूप से महाकाल के रूप में रखा गया है.
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the first phase of the Mahakaleshwar Temple corridor development project in Ujjain, Madhya Pradesh, today
(file photos) pic.twitter.com/PeUl1Sw3RS
— ANI (@ANI) October 11, 2022
प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा
जानकारी के मुताबिक, महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर को 9 सौ मीटर से ज्यादा बड़े जोन में बनाया गया है. यहां बलुआ पत्थरों के बनाए गए स्तंभ लगे हैं. यही नहीं, भगवान शिव के सबसे अहम अस्त्र त्रिशूल को भी जगह दी गई है. अभी प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा हो चुका है. दूसरे चरण में यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी करेंगे महाकाल लोक का लोकार्पण
- उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे पीएम मोदी
- गुजरात से मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचेंगे पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau