PM Modi आज सेंट्रल विस्टा का करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा को लेकर खाली कराईं इमारतें

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे. यह विजय चैक से इंडिया गेट तक का खंड है. कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे. यह विजय चैक से इंडिया गेट तक का खंड है. कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
central vista

pm modi central vista( Photo Credit : ani )

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज शाम को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना (Central vista inauguration) का उद्घाटन करेंगे. यह विजय चैक से इंडिया गेट तक का खंड है. कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कर्तव्य पथ के दोनों तरफ की इमारतों को दो बजे तक खाली करा लिया जाएगा. इसके बाद कमरों को सील कर दिया जाएगा. इसके अलावा इमारतों की छत पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर जिन इमारतों को खाली कराया जाएगा, उनमें दिल्ली हाईकोर्ट, जोधपुर हाउस, बीकानेर हाउस, राष्ट्रीय संग्राहलय, बीकानेर हाउस, निर्माण भवन, उद्योग भवन, हैदराबाद हाउस, रेल भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन शामिल हैं. 

Advertisment

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई दिल्ली की कई सड़कों पर आवाजाही को सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. सभी केंद्रीय मंत्रालय और शाम चार बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे. उद्घाटन समारोह के लिए क्षेत्र में विशेष यातायात व्यवस्था को लेकर बुधवार को उच्च न्यायालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई थी. इसमें सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन समारोह के लिए विशेष यातायात की जाएगी. 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज की शाम अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक एक खंड कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे. इसमें राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली के साथ लाल ग्रेनाइट के पत्थर का पैदल पथ होगा.  वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और 24 घंटे की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

HIGHLIGHTS

  • कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं
  • इमारतों को दो बजे तक खाली करा लिया जाएगा
  • आवाजाही को सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक के लिए बंद कर दिया

Source : News Nation Bureau

pm modi inaugurate central vista pm modi central vista पीएम मोदी सेंट्रल विस्टा सेंट्रल विस्टा उद्घाटन central vista inauguration
      
Advertisment