logo-image

बंगाल में कट सिस्टम, सिंडिकेट के चलते निवेश पर असर : पीएम मोदी

सीबीआई टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन भेज चुकी है और 11 बजे उनकी साली से भी सीबीआई पूछताछ करेगी. हम आपको इन खबरों के बारे में पल पल की जानकारी देते रहेंगे बने रहिए NewsNationtv.com के साथ.  

Updated on: 22 Feb 2021, 04:36 PM

highlights

  • असम और बंगाल के दौरे पर होंगे पीएम मोदी
  • CBI करेगी अभिषेक बनर्जी की साली से पूछताछ
  • असम में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम 

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पीएम मोदी इस दौरान असम में कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. आपको बता दें कि पछले एक महीने में पीएम मोदी का ये तीसरी बार बंगाल का दौरा होगा. वहीं सीबीआई टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन भेज चुकी है और 11 बजे उनकी साली से भी सीबीआई पूछताछ करेगी. हम आपको इन खबरों के बारे में पल पल की जानकारी देते रहेंगे बने रहिए NewsNationtv.com के साथ.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, तबसे जूट किसानों की चिंता की गई है. अब तो गेहूं की पैकेंजिंग में जूट के बोरों को कंपल्सरी किया गया है. चीनी की पैकिंग के लिए भी बड़ी मात्रा में जूट का उपयोग अब हो रहा है : पीएम मोदी

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

बंगाल से आवाज आ रही है अब परिवर्तन चाहिए : पीएम मोदी

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

टीएमसी सरकार, गरीबों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए कितनी गंभीर है, इसका एक और उदाहरण आपको देता हूं. हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 1700 करोड़ रु से ज्यादा, टीएमसी सरकार को दिए, लेकिन इसमें से सिर्फ 609 करोड़ रु ही यहां की सरकार ने खर्च किया है : पीएम मोदी

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

बंगाल में हर घर नल नहीं पहुंचा, इस बार कमल खिलाना है: PM 

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

प्रयास ये है कि बच्चों को प्रदूषित पानी से होने वाली अनेक बीमारियों से बचाया जा सके. बंगाल के लिए ये मिशन इसलिए जरूरी है कि यहां डेढ़, पौने दो करोड़ ग्रामीण घरों में से सिर्फ दो लाख घरों में नल से जल की सुविधा है- पीएम

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

देश के गांवों में हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन चल रहा है. प्रयास है कि माताओं, बहनों, बेटियों को पानी लाने में अपनी समय और श्रम न लगाना पड़े- पीएम 

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

जबकि बंगाल केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा TMC के टोलाबाज़ों की सहमति के बिना गरीब तक पहुंच ही नहीं पाता: पीएम मोदी

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग, बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं. केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है. - पीएम

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

ऐसा बंगाल, जहां विकास सभी का होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा. ऐसा बंगाल, जो टोलाबाज़ी से मुक्त होगा, रोजगार और स्वरोज़गार युक्त होगा- पीएम

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

भाजपा उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी, जिसमें यहां का इतिहास, यहां की संस्कृति दिनों दिन और मजबूत होगी. ऐसा बंगाल, जहां आस्था, आध्यात्म और उद्यम, सबका सम्मान होगा - पीएम

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

आज मैं बंगाल के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं, जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा. कोई उसे डरा नहीं पाएगा, दबा नहीं पाएगा- पीएम

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

ऐसे अमर गान की रचना करने वाले के स्थान को न संभाल पाना, बंगाल के, गौरव के साथ बहुत बड़ा अन्याय है. इस अन्याय के पीछे बहुत बड़ी राजनीति है. ये वो राजनीति है जो देशभक्ति के बजाय वोटबैंक, सबका विकास के बजाय तुष्टिकरण को बल देती है- पीएम मोदी

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

वो वंदे मातरम जिसने आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, हमारे क्रांतिवीरों को नई ताकत दी, मातृभूमि को सुजलाम्-सुफलाम् बनाने के लिए प्रेरित किया. 'वंदे मातरम', सिर्फ इन दो शब्दों ने, गुलामी की निराशा में जी रहे देश को नई चेतना से भर दिया- पीएम

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

जितनी भी सरकारें पश्चिम बंगाल में रहीं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र को अपने ही हाल में छोड़ दिया, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को, यहां की धरोहर को बेहाल होने दिया गया. वंदे मातरम भवन जहां बंकिमचंद जी 5 साल रहे, कहते हैं वो तो बहुत बुरे हाल में है- पीएम

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

मुझे हैरानी है कि इतने वर्षों में जितनी सरकारें यहां रही हैं, उन्होंने इस पूरे क्षेत्र को अपने हाल पर छोड़ दिया. यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और धरोहर को बेहाल होने दिया गया: पीएम मोदी

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

ये वो धरती है जिसने राम कृष्ण परमहंस जैसे महान संत हमें दिए. माउंट एवरेस्ट को मापने वाले महान गणितज्ञ राधानाथ सिगर, महान भाषाविद भूदेव मुखर्जी, ऐसे मनीषियों का भी नाता इस मिट्टी से रहा है : पीएम मोदी

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

इसी तरह जो विशेष किसान रेल शुरू की गई है, उसका लाभ आज पश्चिम बंगाल के छोटे किसानों को बहुत तेजी से मिलना शुरू हुआ है. अभी हाल ही में 100वीं किसान रेल महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक चलाई गई : पीएम मोदी

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल को होने वाला है. इसका एक हिस्सा चालू भी हो चुका है,बहुत जल्द पूरा कॉरिडोर खुल जाएगा. जिससे बंगाल में भी उद्योगों के लिए अवसर बनेंगे : पीएम मोदी

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

अब हमें और देर नहीं करनी है. हमें एक पल भी रुकना नहीं है. हमें एक पल भी गंवाना नहीं है. इसी सोच के साथ आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व जोर दिया जा रहा है, अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है : पीएम मोदी

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

आधुनिक हाईवे, आधुनिक रेलवे, आधुनिक एयरवे, इन देशों के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने, इन देशों को आधुनिक बनाने में मदद की, वहां ये एक प्रकार से परिवर्तन का बड़ा कारण बना. हमारे देश में भी यही काम दशकों पहले होना चाहिए था. लेकिन हुआ नहीं : पीएम मोदी

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

आज इस वीर धरा से प. बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. पिछली बार मैं आपको गैस कनेक्टिविटी का, इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था. आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शुरु होने जा रहे हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

आप लोगों का ये उत्साह, ये उमंग, ये ऊर्जा कोलकाता से लेकर दिल्ली तक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. अब पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये की योजना लाई है, जिससे असम के लोगों को भी लाभ होगाः पीएम मोदी

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

हमारा सरकार आजादी के बाद से इस क्षेत्र में निवेश की गई राशि की तुलना में मत्स्य क्षेत्र पर अधिक खर्च कर रही हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

यहां के किसान अपने सामर्थ्य को बढ़ा सकें, उन्हें खेती की आधुनिक सुविधाएं मिल सकें, उनकी आय बढ़े, इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

ब्रह्मपुत्र के आशीर्वाद से, इस क्षेत्र की जमीन बहुत ही उपजाऊ रही हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

इस नई शिक्षा नीति का लाभ असम को, यहां के जनजातीय समाज को, चाय बागान में काम करने वाले श्रमिक भाई-बहनों को सबसे ज्यादा होने वाला हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

असम सरकार यहां नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जल्द से जल्द लागू करने की कोशिश कर रही हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

बेटियों के लिए विशेष कॉलेज हों, पॉलिटेक्निक हो या दूसरे संस्थान, असम की सरकार इसके लिए बड़े स्तर पर काम कर रही हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

इस क्षमता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार जी जान से जुटी है. असम सरकार के प्रयासों के कारण ही आज यहां 20 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हो चुके हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

आज पूरी दुनिया भारत के इंजीनियर्स का लोहा मान रही है. असम के युवाओं में तो अद्भुत क्षमता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

आज देश में जो गैस पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार हो रहा है, देश के हर गांव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है, हर घर जल पहुंचाने के लिए पाइप लगाया जा रहा है, वो भारत मां की नई भाग्य रेखाएं हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

नीति सही हो, नीयत साफ हो तो नियति भी बदलती हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

इस क्षेत्र में गरीब, जरूरतमंद और मध्यम वर्ग पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कई उर्वरक उद्योग बंद हो गएः पीएम मोदी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

आजादी के 7 दशक बाद भी जिन 18,000 गांवों में बिजली नहीं थी, उनमें से ज्यादातर असम और पूर्वोत्तर के थेः पीएम मोदी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

इस साल के केंद्रीय बजट में, 1 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के साथ उज्ज्वला योजना से जोड़ा गयाः पीएम मोदी

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

उज्ज्वला योजना की मदद से असम में एलपीजी कवरेज आज लगभग 100% हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

साल 2014 तक असम में प्रत्येक 100 परिवारों में से केवल 55 परिवारों में एलपीजी गैस कनेक्शन थे,  रिफाइनरी राज्य में मौजूद होने के बाद भी यह संख्या 40 पर थीः पीएम मोदी

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

जब किसी व्यक्ति को उसकी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं, तो उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है, बढ़ता हुआ ये आत्मविश्वास क्षेत्र का भी और देश का भी विकास करता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

इन सारे प्रोजेक्ट्स से असम और नार्थ ईस्ट में लोगों का जीवन आसान होगा और नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगेः पीएम मोदी

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

बीते वर्षों में हमने भारत में ही, रिफाइनिंग और इमरजेंसी के लिए ऑयल स्टोरेज कैपेसिटी को काफी ज्यादा बढ़ाया हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

आत्मनिर्भर बनते भारत के लिए लगातार अपने सामर्थ्य, अपनी क्षमताओं में भी वृद्धि करना आवश्यक हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

उत्तर बैंक में बोगीबेल ब्रिज और ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के पूरा होने जैसे कार्य हमारी सरकार द्वारा किए गए हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार जो 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास' के आदर्श वाक्य के साथ काम करती है, ने असम का तेजी से विकास का काम किया हैः पीएम मोदी

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

असम के धेमाजी पहुंचे पीएम मोदी कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास 


calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

आज तेजस शान से आसमान में उड़ान भर रहा हैः पीएम मोदी

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

हम विश्व स्तर पर एक प्रमुख रक्षा निर्यातक के रूप में अपनी छवि बनाने और उसे मजबूत करने के लिए हैः पीएम मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

लेकिन देश की आजादी के बाद अनेक वजहों से इस व्यवस्था को उतना मजबूत नहीं किया गया, जितना किया जाना चाहिए थाः पीएम मोदी

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

आजादी के पहले हमारे यहां सैकड़ों ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां होती थीं. दोनों विश्व युद्धों में भारत से बड़े पैमाने पर हथियार बनाकर भेजे गए थेः पीएम मोदी

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

शांति की प्री-कंडिशन है वीरता। वीरता की प्री-कंडीशन है सामर्थ्य. सामर्थ्य की प्री-कंडीशन है पहले से की गई तैयारीः पीएम मोदी

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

जहां हमारे वीर जवान ट्रेनिंग लेते हैं वहां हम कुछ ऐसा लिखा हुआ देखते हैं कि शांतिकाल में बसाया पसीना, युद्ध काल में रक्त बहने से बचाता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

आज रक्षा मंत्रालय के वेबीनार में भाग ले रहे सभी पार्टनर्स, स्टैक होल्डर्स के साथ चर्चा का मौका मिला है: पीएम

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

बजट के बाद भारत सरकार अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के साथ चर्चा करके बजट को कैसे-कैसे इंप्लीमेंट किया जाए और बजट के लिए साथ मिलकर कैसे रोडमैप तैयार हो, इस पर चर्चा हो रही हैः पीएम मोदी

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

रक्षा क्षेत्र में आत्म निर्भर बनेंगेः पीएम मोदी

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

रक्षा क्षेत्र में बजट प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन पर वेबिनार को पीएम मोदी ने किया संबोधित

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

कोल स्मलिंग केस में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला को कल सीबीआई ने नोटिस थमा दिया. उनसे आज पूछताछ होनी है. इस बीच रूजिरा ने सीबीआई से पूछताछ के लिए 24 घंटे का समय मांगा है.