काला धन रखने वालों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' बाकी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में काला धन रखने वालों को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में काला धन रखने वालों को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
काला धन रखने वालों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' बाकी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में काला धन रखने वालों को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया। एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 'अगर सरकार भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी तो कितना काला धन वापस आ जाएगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।'

Advertisment

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा, 'उनकी सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें नहीं करती काम भी करती है।' पीएम ने कहा,'केंद्र सरकार के आय घोषणा योजना के तहत 65000 हजार करोड़ रुपए का काला धन सरकारी खाते में आया और इसके लिए किसी सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत नहीं पड़ी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर इसके लिए सर्जिकल स्ट्राइक करे तो कितना काला धन बाहर निकलेगा।'ऐसे धनों का इस्तेमाल गरीबों की सही तरीके से मदद करने में होगा।

ये बातें पीएम मोदी ने बडोदरा में 8000 दिव्यांगों को उनके काम में आने वाले यंत्रों को देने के दौरान की। गौरतलब है कि इनकम डेक्लेरेशन स्कीम यानि की आईडीएस के तहत 4 महीनों में देश में कुल 64 हजार 275 लोगों से 65 हजार 250 करोड़ के काले धन का खुलासा हुआ है।

सरकार ने काला धन बाहर निकालने के लिए 1 जून 2016 को आईडीएस योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत काला धन रखने वाले को सिर्फ टैक्स और पेनल्टी देकर अपने काले धन को सार्वजनिक करना था इसके बाद काला धन रखने वाले शख्स को किसी भी कानूनी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ता।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में काले धन को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया था और उस वक्त पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था अगर वो प्रधानमंत्री बनेंगे तो 100 दिन के अंदर विदेशों में जमा काले धन को देश में वापस लाएंगे।

HIGHLIGHTS

  • काला धन रखने वालों को पीएम मोदी ने दिया सख्त संदेश
  • काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक हो तो कितना धन वापस आएगा पता नहीं:पीएम मोदी
  • आईडीएस योजना के तहत 65 हजार करोड़ काला धन वापस आया: पीएम

Source : News Nation Bureau

PM modi Black Money surgical strikes Kala dhan
Advertisment