प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मंगलवार यानी आज पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर आधुनिक आवासीय तकनीकों पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी हर एक स्टॉल पर जाकर आधुनिक आवासी तकनीकों को जाना. वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. प्रदर्शनी को पूरी तरह देखने के बाद पीएम मोदी ने अमृत् महोत्सव के तहत आयोजित ‘‘नया शहरी भारत: शहरी परिदृश्य में बदलाव’’सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
/newsnation/media/post_attachments/5a13fcc29340ace8866e7a39c1f762760e7b278d6fb782b709c81c2d1c5381fe.jpg)
पीएम मोदी हर एक स्टॉल पर जाकर चीजों के बारे में अच्छी तरह जाना और समझा.
/newsnation/media/post_attachments/27ed81286dce6f46cc9170d5a4c12538c9fc2d4bb549312fbe5e3517b2352d05.jpg)
पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद थीं.
/newsnation/media/post_attachments/6856462d47c9364f95e8b04307db99f0e8078300d50b90c61f048f8442931d1d.jpg)
शहरों का विकास किस तरह किया जाएगा इस प्रदर्शनी के जरिए पीएम मोदी ने जाना और समझा.
/newsnation/media/post_attachments/53929e6f36eff538bf24aa6fe7bacb3fc93c4ae75224e8339fd12d23c0e69afb.jpg)
पीएम मोदी ने प्रदर्शनी में मौजूद लोगों से बातचीत की.
/newsnation/media/post_attachments/6d23f294b2903717c7fc52d9e88dec8fc0b7d78261dffe86f822f65525ab3823.jpg)
पीएम मोदी इस दौरान व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा के साथ ब्लू जैकेट पहन रखी थी.
Source : News Nation Bureau