logo-image

भाजपा शासित राज्यों के सीएम के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म

इसे वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022 ) के पहले  अहम बैठक माना जा रहा है.

Updated on: 14 Dec 2021, 04:04 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के वाराणसी दौरे का आज (मंगलवार) दूसरा दिन है. पीएम मोदी की आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म हो गई है। इसे वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022 ) के पहले अहम बैठक माना जा रहा है. इसके बाद पीएम सर्ववेद मंदिर के सद्गुरु सफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं वर्षगांठ के उत्सव में सम्मिलित होंगे. पीएम मोदी विहंगम योग के बड़े केंद्र सर्ववेद महामंदिर धाम भी जा सकते हैं. इससे पहले सोमवार को पीएम ने काशी कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 24 आईपीएस के नेतृत्व में 12 हजार से अधिक पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे.

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी की बैठक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. मीटिंग शुरू हो गई है.