Delhi Violence: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में सीएए (CAA) विरोधियों और समर्थकों में टकराव के बाद फैली हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Delhi Violence: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों से शांति की अपील की( Photo Credit : (फाइल फोटो))

राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में सीएए (CAA) विरोधियों और समर्थकों में टकराव के बाद फैली हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने दिल्लीवासियों को संदेश देते हुए कहा, 'शांति और सद्भाव की कोशिशें जारी हैं. मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से हर समय शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि शांत हो और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो.'

Advertisment

पीएम ने ये भी कहा, 'दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त स्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है. पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति और सौहार्द स्थापित करने और सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए काम कर रही हैं.'  बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर और चांद बाग इलाके में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्‍ली हिंसा के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह का इस्‍तीफा मांगा

वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा के लिए बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, 'यह सोची-समझी साजिश का नतीजा है. दिल्‍ली चुनावों में भी इस तरह का दौर दिखा था. बीजेपी नेताओं के भड़काऊ बयान के चलते इस तरह की हिंसा भड़की है. दिल्‍ली बीजेपी के एक नेता के उस बयान पर दिल्‍ली में हिंसा भड़की, जिसमें उसने 3 दिन का अल्‍टीमेटम देने की बात कही थी. केंद्र सरकार की ओर से कार्रवाई न किए जाने से 20 लोगों की मौत हो गई. दिल्‍ली पुलिस के एक हेड कांस्‍टेबल की जान चली गई और एक पत्रकार गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है.'

Source : News Nation Bureau

delhi-violence delhi Delhi Riots PM modi narednra-modi
      
Advertisment