दिल्ली के आईआईसीसी सेंटर (इंटरनेशनल कंवेन्शन एंड एक्सपो सेंटर) की आधारशिला रखने के लिए पीएम मोदी ने एक बार फिर दिल्ली मेट्रो की सवारी की। उन्होंने धौला कुआं से द्वारका तक की यात्रा दिल्ली मेट्रो में की. पीएम मोदी ने जिस आईआईसीसी सेंटर की आधारशिला रखने पहुंचे वह 11 हजार लोगों की क्षमता वाला है. यह द्वारका के सेक्टर 25 में स्थित है. इस दौरान पीएम ने आम लोगों के साथ यात्रा की. पूरे रास्ते में पीएम के साथ लोग सेल्फी लेते दिखे. यहां तक कि कुछ लोगों ने पीएम से हाथ भी मिलाया.
आपको बता दें कि पीएम मोदी पहले भी कई बार मेट्रो की सवारी कर चुके हैं. इसी साल जुलाई में नोएडा स्थित सैमसंग प्लांट का उद्घाटन करने के प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो से नोएडा पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ेंः रेलवे में यात्रा के दौरान महंगी हुई चाय-कॉफी, डेढ़ गुना ज्यादा देना होगा दाम
इस दौरान पीएम मोदी के साथ साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन भी थे. इस दौरान पीएम मोदी ने नोएडा के सेक्टर 81 में स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की 35 एकड़ में फैली इस फैक्ट्री का उद्घाटन किया था.
Source : News Nation Bureau