logo-image

कुशीनगर को आज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात देंगे पीएम मोदी, कई योजनाओं का होगा शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर जा रहे हैं. वह जनता को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन, राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

Updated on: 20 Oct 2021, 07:19 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर जा रहे हैं. वह जनता को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन, राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी 180.66 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे जिनमें गंडक नदी पर बाढ़ सुरक्षा के 8 प्रोजेक्ट, स्वदेश दर्शन स्कीम में बौद्ध सर्किट योजनांतर्गत पर्यटन विकास, राजकीय महाविद्यालय सुकरौली का निर्माण, नवीन संकेत मूक बधिर राजकीय बालिका आवसीय विद्यालय का निर्माण, कसया-रामकोला व रामपुर खुर्द, कोटवा, घुघली मार्ग का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है. 

260 करोड़ की लागत से तैयार हुआ एयरपोर्ट 
यह एयरपोर्ट 589 एकड़ में 260 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसके एप्रन पर चार बड़े हवाई जहाज एक साथ खड़े हो सकते हैं. प्रदेश के सबसे बड़े रनवे (3200 मीटर) वाले इस एयरपोर्ट के क्रियाशील होने के साथ ही पर्यटन विकास, निवेश, रोजगार का बड़ा प्लेटफॉर्म तैयार हो रहा है. इस एयरपोर्ट पर पहले इंटरनेशनल फ्लाइट के रूप में श्रीलंकाई सरकार के विमान की लैंडिंग व टेकऑफ होगा. इसमें वहां की सरकार के प्रतिनधिमंडल के साथ बौद्ध भिक्षु भी शामिल रहेंगे. 

राज्यपाल, कई केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्री होंगे शामिल
पीएम मोदी के साथ ही इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपदयसो नाइक, केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, यूपी सरकार के कृषि एवं कृषि शिक्षा-अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे व कुशीनगर के विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे.

कई देशों के राजदूत बनेंगे साक्षी
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में कई देशों के राजदूत बुलाए गए हैं. श्रीलंका से विशेष प्रतिनिधिमंडल आ रहा है. प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका सरकार के मंत्री रहेंगे. बौद्ध भिक्षु बुलाए गए हैं. कुशीनगर के सम्मानित नागरिक भी लोकार्पण समारोह के साक्षी बनेंगे. अलग-अलग वर्ग के सम्मानित नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है.