/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/29/87-PM.jpg)
पीएम मोदी 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगें भाग
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 9 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर 3 से 5 सितंबर 2017 तक चीन की यात्रा पर जायेंगें। इस यात्रा के दौरान वह चीन के फ़ुज़ियान प्रांत में ज़ियामेन की यात्रा करेंगे।
PM Modi to visit Xiamen in China during September 3-5, 2017 to attend the 9th BRICS Summit (File Pic) pic.twitter.com/bnu2WY1sLG
— ANI (@ANI) August 29, 2017
Subsequently, PM will pay a State visit to Myanmar from September 5-7, 2017 at the invitation of U.Htin Kyaw, President of Myanmar.
— ANI (@ANI) August 29, 2017
यह भी पढ़ें : उत्तर कोरिया ने फिर जापान के ऊपर दागी बैलिस्टिक मिसाइल
इसके बाद प्रधान मंत्री मोदी राष्ट्रपति यू ह्टिन क्यू, के निमंत्रण पर 5 से 7 सितंबर 2017 तक म्यांमार की यात्रा पर जायेंगें। यह प्रधान मंत्री मोदी की म्यांमार की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।
यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री स्टेट काउंसलर दा ओग सान सू की के साथ आपसी हितों के मामलों पर विचार विमर्श करेंगें। इसके बाद प्रधान मंत्री मोदी राष्ट्रपति यू ह्टिन क्यू से भी मुलाकात करेंगे। वह म्यांमार की राजधानी नाय पाइ तॉ के अलावा यांगून और बाघान की यात्रा भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे उदयपुर, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन
Source : News Nation Bureau