logo-image

'वेसाक दिवस' में भाग लेने के लिए श्रीलंका रवाना होंगे पीएम मोदी, मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे शामिल

श्रीलंका पहुंचकर वह सबसे बड़े बौद्ध महोत्सव में 'वेसाक दिवस' पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

Updated on: 11 May 2017, 10:36 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दो दिवसीय श्रीलंका यात्रा पर रवाना होंगे। यहां पहुंचकर वह सबसे बड़े बौद्ध महोत्सव में 'वेसाक दिवस' पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

अंतरराष्ट्रीय 'वेसाक दिवस' महोत्सव कोलंबो में 12 से 14 मई के बीच आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 100 से अधिक देशों के 400 से भी ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर दोनों देशों के बीच कोई भी औपचारिक बैठक नहीं होगा और न ही किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये जाने का भी कोई कार्यक्रम नहीं है। हालांकि मोदी श्रीलंका के कई नेताओं से बातचीत करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः मैरिज हॉल की दीवार गिरने से 4 बच्चों समेत 25 की मौत

श्रीलंका की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी कोलंबो के अलावा कैंडी जायेंगे, जहां पर वह पवित्र स्‍थान दलारा मलिदा जायेंगे। यह क्षेत्र चाय के लिए प्रसिद्ध है।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें