तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज तेल कंपनियों के सीईओ संग मंथन कर रहे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर तेल एवं गैस कंपनियों के सीईओ संग बैठक करेंगे. नीति आयोग द्वारा आयोजित बैठक में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से पड़ने वाले असर पर चर्चा होगी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज तेल कंपनियों के सीईओ संग मंथन कर रहे हैं पीएम मोदी

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर तेल एवं गैस कंपनियों के सीईओ संग बैठक कर रहे हैं. नीति आयोग द्वारा आयोजित बैठक में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से पड़ने वाले असर पर चर्चा रही है.

Advertisment

बैठक में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के महासचिव मोहम्मद बारकिंदो और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हैं. इनके अलावा बैठक में ओएनजीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शशि शंकर, आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह, गेल इंडिया के प्रमुख बीसी त्रिपाठी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन मुकेश कुमार शरण, ऑइल इंडिया के चेयरमैन उत्पल बोरा और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डी राजकुमार भी भाग ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिद ए अल फलीह, बीपी के सीईओ बॉब डुडले, टोटल के प्रमुख पैट्रिक फॉयेन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और वेदांता के प्रमुख अनिल अग्रवाल के सोमवार की बैठक में शामिल हो सकते हैं.

और पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, जानिए आज का रेट

प्रधानमंत्री की इस बैठक से पहले ही सोमवार को डीजल के दाम में फिर वृद्धि हुई. हालांकि, पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया. दिल्ली में आज पेट्रोल 82.72 और डीजल की कीमत 75.46 रुपये प्रति लीटर है. 5 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 2.5 रुपये की कटौती की थी, इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने भी ऐसा ही किया था. हालांकि, तब से अब तक लगातार जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं, उससे उस कटौती का लाभ न के बराबर हो गया है.

Source : News Nation Bureau

Price hike iran American Ban Petrolium Oil PM modi niti ayog
      
Advertisment