नोटबंदी के फैसले को लागू किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 9 बजे समीक्षा बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के शामिल होंगे।
500 और 1000 रुपये के नोट को बंद किए जाने के बाद प्रधानमंत्री तीन दिनों की यात्रा पर जापान चले गए थे। शनिवार देर रात देश लौटने के बाद पीएम ने अगले दिन तीन रैलियां कर नोटबंदी का विरोध कर रहे विपक्षी दलों पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि 30 दिसंबर के बाद भी काला धन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को गोवा के पणजी में एयरपोर्ट का उदघाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने देश से सिर्फ 50 दिन मांगे हैं। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर के बाद कोई गलती निकले तो मैं सजा के लिए तैयार हूं। मोदी ने कहा कि ईमानदार लोग मेरा साथ दे रहे हैं और यह कहीं से भी अहंकार का मुद्दा नहीं है।
देश भर के बैंकों और एटीएम में नकदी पाने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं और उत्तर प्रदेश के अलावा कुछ अन्य राज्यों में बैंकों और एटीएम में तोड़-फोड़ की भी खबरें सामने आई हैं।
वित्त मंत्री अरुण जेटली कह चुके हैं कि देश में नकदी संकट की स्थिति सामान्य होने में अभी दो से तीन हफ्तों का समय लगेगा क्योंकि बैंक 2000 रुपये के नोट के लिए अपने एटीएम में जरूरी बदलाव कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ देश के कुछ हिस्सों में 500 रुपये के नए नोट भी मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि इसके बावजूद देश में लोगों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं।
एकजुट होने लगे विपक्षी दल
मोदी सरकार के नोटबंदी को तानाशाही भरा फैसला बताते हुए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश के लोगों को इमोशनली ब्लैकमेल करने से बाज आना चाहिए।
मायावती ने एक बयान में कहा, ‘भाजपा के इस तानाशाही और अहंकारी व्यवहार की सजा जनता उसे जरूर देगी. यह आर्थिक आपातकाल लगाने वाला फैसला है. इससे देश के करोड़ों गरीबों और मेहनतकशों को पीड़ा हो रही है. उनकी पीड़ा को अपना समझकर बसपा ने केन्द्र के फैसले पर कल कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।’
उन्होंने कहा, ‘जब देश की शासक पार्टी देशवासियों और आम नागरिकों की पीड़ा नहीं समझ पाए तो ऐसी सरकार के बुरे दिन दूर नहीं हैं. यह जनता में आम चर्चा भी है।’
गोवा में नोटबंदी के फैसले के खिलाफ हो रहे विरोध का जिक्र करते हुए मोदी रोने लगे थे। नोटबंदी के फैसले के खिलाफ मुखर रही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माकपा नेता सीताराम येचुरी से भी बात की है।
आम लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर रही हैं। देश में नोट बदलने के क्रम में अभी तक तीन लोगों की जान जा चुकी है।
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी लागू करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई है
- समीक्षा बैठक में वित्त मंत्री के अलावा डिप्टी गवर्नर भी होंगे शामिल
Source : News Nation Bureau