प्रधानमंत्री मोदी 20 नवम्बर को आगरा में 'हाउसिंग फ़ोर ऑल' योजना की करेंगे शुरुआत

इस योजना के तहत अगले तीन सालों में एक करोड़ आवास बनाये जाएंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री मोदी 20 नवम्बर को आगरा में 'हाउसिंग फ़ोर ऑल' योजना की करेंगे शुरुआत

'हाउसिंग फ़ोर ऑल' योजना की करेंगे शुरुआत (File Photo- Getty Image )

मोदी सरकार 20 नवम्बर को सभी लोगों को आवास मुहैय्या कराने के लिए 'हाउसिंग फ़ोर ऑल' योजना की शुरुआत करने जा रही है।

Advertisment

गुरुवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवम्बर को उत्तरप्रदेश के आगरा में प्रधानमंत्री इस योजना का शुभारम्भ करने जा रहे हैं।

इस योजना के तहत अगले तीन सालों में एक करोड़ आवास बनाये जाएंगे। प्रधानमंत्री ने ग़रीब लोगों को सस्ते दरों में आवास उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के ज़रिये सरकार को उम्मीद है कि 2022 तक सभी लोगों के पास अपना घर होगा। इसके साथ ही इस योजना का नाम इंदिरा गांधी आवास योजना से बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कर दिया गया है।

ग्रामीण विकास मंत्री ने साक्षी महाराज के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि मौजूदा वित्त साल में 33 लाख़ मकानों का निर्माण किया जाएगा और अगले तीन सालों में केवल उत्तर प्रदेश में 12 लाख मकान बनाए जाएंगे।

Source : News Nation Bureau

agra housing for all Lok Sabha Narendra Modi
      
Advertisment