logo-image

पीएम मोदी आज करेंगे कैबिनेट के साथ मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 23 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक सुरक्षा और आर्थिक मामलों पर फैसले लिए जा सकते है. 

Updated on: 23 Dec 2020, 08:23 AM

नई दिल्ली:

किसान आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी. कैबिनेट मीटिंग में  सुरक्षा मामलों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही कुछ अहम निर्णय लिया जा सकता है. आर्थिक मामलों पर भी चर्चा होगी और कुछ अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

यह भी पढ़ें : ब्रिटिश PM को भारत नहीं आने देना चाहते किसान, UK सांसदों को लिखेंगे पत्र

दरअसल, किसान विरोध प्रदर्शनों के बीच ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ मनाएंगे. नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान यूनियन आगे की बातचीत के लिए केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर फैसला आज लेंगे. आज सुबह 11 बजे सिंघु बॉर्डर पर एक बार फिर से बैठक होगी.

यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन का 28वां दिन, भूख हड़ताल का तीसरा दिन

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक भी होगी. ये बैठक सुबह 10.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शुरु होगी. बैठक में किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा की संभावना है.