प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैबिनेट बैठक करने वाले हैं। बुधवार यानी आज होने वाले कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। बैठक प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर सुबह 10.30 बजे होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैबिनेट की बैठक इस बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए अच्छी खबर लेकर आएगी। मोदी कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने पर मंजूरी मिल सकती है।महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है और यह बढ़ोतरी पहली जुलाई से लागू होने की खबर है।
और पढ़ें : लोकतंत्र का अपहरण कर कारपोरेट व्यवस्था लागू करना चाहती है बीजेपी: अखिलेश
बता दें कि देशभर में 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 61 लाख से ज्यादा पेंशनधारी हैं। महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी होने से सभी को लाभ होगा।
इस भी पढ़ें : रेल मंत्री पीयूष गोयल का दावा, 6 महीने में 6000 रेलवे स्टेशन होंगे वाईफाई की सुविधा से लैस
Source : News Nation Bureau