PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिसवसीय पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. शनिवार को पीएम मोदी ने नादिया जिले के कृष्णानगर में 15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे पहले पीएम मोदी ने कृष्णानगर में रोड शो किया. बता दें कि पीएम मोदी बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर पहुंचे थे. जहां उन्होंने हुगली के आरामबाग में एक जनसभा को संबोधित किया था. जिसमें पीएम मोदी ने टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कृष्णानगर में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने टीएमसी पर बंगाल की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया.
कृष्णानगर परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी कहा कि, जब परिवहन की रफ्तार बढ़ेगी, तो ओद्योगिक गतिविधियां भी तेज होंगी. इस इलाके के किसानों को भी फायदा पहुंचेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर के दृष्टिकोण से रेल पश्चिम बंगाल के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा है. लेकिन इतिहास की जो बढ़त बंगाल को हासिल थी आजादी के बाद उसे सही ढंग से आगे नहीं बढ़ाया गया. यही कारण है कि तमाम संभावनाओं के बावजूद बंगाल पीछे छूटता गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी लगातार कोशिश कर रही है कि केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपना स्टीकर लगाएं. मोदी ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल को बदनाम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार हर स्कीम को स्कैम में बदल देती है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के छह करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है. ये योजना अगले पांच साल तक चलती रहेगी ये मोदी की गारंटी है.
पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी के लोग गरीबों का राशन लूटने से भी पीछे नहीं रहते. आने वाले पांच वर्षों में बीजेपी सरकार निवेश और नौकरी के अनगिनत अवसर बनाने वाली है ये समय पश्चिम बंगाल के लिए भी अभूतपूर्व बदलाव का समय है. जिसके लिए लोकसभा चुनाव से ही शुरुआत करनी होगी.
Source : News Nation Bureau